
हुंडई i20 N लाइन में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो कि लगभग 118 बीएचपी का उत्पादन करता है और इसे कुछ विजुअल अपडेट भी मिलते हैं
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) वर्तमान में घरेलू बाजार में अपने 25 साल की उपस्थिति का जश्न मना रही है। यह कंपनी लंबे समय से देश में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता है और तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर प्लांट से यात्री कारों का सबसे बड़ा निर्यातक भी रहा है। पिछले दो वर्षों में हुंडई ने अपने पोर्टफोलियो का लगातार विस्तार किया है और कंपनी को नए मॉडलों के लॉन्च का फायदा भी हुआ है।
कंपनी ने पिछले साल तीसरी पीढ़ी की ग्रैंड आई 10 निओस की शुरुआत के बाद हुंडई ने Xcent को औरा कॉम्पैक्ट सेडान के साथ बदल दिया, जबकि वेर्ना और टक्सन के भी फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च किया गया। इस दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने 2019 में वेन्यू के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कदम रखा था, जबकि नई जेनरेशन की क्रेटा ने सबसे ज्यादा बिक्री के साथ एसयूवी सेगमेंट में अपना प्रभाव स्थापित किया है।
ब्रांड ने पिछले साल फेस्टिव सीजन में अपनी प्रीमियम हैचबैक हुंडई आई20 के नए जेनरेशन को भी लॉन्च किया है, जबकि अब अटकलें हैं कि कंपनी जल्द ही भारत में एन लाइन को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में i20 N लाइन को तमिलनाडु के चेन्नई में माउंट रोड पर टेस्टिंग के दैरान देखा गया है।
यहां ध्यान देने वाली बात है कि हुंडई N लाइन रेग्यूलर मॉडल का स्पोर्टियर एडिशन है, जबकि N एक परफार्मेंस ओरिएंटेड एडिशन है। कार के एक्सटेरियर में बड़े व्हील, ट्विन एग्जॉस्ट आउटलेट्स और आक्रामक बॉडी किट जैसे डिज़ाइन अपडेट का होस्ट मिलता है। हालांकि प्रोपोटाइप को कवर से ढ़का गया था, इसलिए इसके सभी डिजाइन विवरण नहीं देखे सके हैं।
हालांकि कार के ब्लैक ORVMs और नए डिज़ाइन किए गए ड्यूल टोन वाले 17-इंच के अलॉय व्हील को देखा जा सकता है। पावर देने के लिए हुंडई आई 20 एन लाइन में 1.0 लीटर टर्बो थ्री-पॉट पेट्रोल का इस्तेमाल किया गया है, जो 118 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। इसके अंतरराष्ट्रीय वेरिएंट को 48 वी माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम का भी विकल्प दिया जा सकता है। पावरट्रेन को छह-स्पीड मैनुअल के साथ रखा गया है।
इंटीरियर की बात करें तो यहां एन लोगो के साथ एन-ब्रांडेड स्पोर्ट्स सीट्स, कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग, एन स्टीयरिंग व्हील, लेदर गियर शिफ्ट नॉब के साथ रेड इंसर्ट, मेटल पैडल, ब्ल्यूलिंक टेक्नोलॉजी आदि मिलते हैं। भारत में रेग्यूलर आई20 की कीमत 6.80 लाख से लेकर 11.33 लाख (एक्स-शोरूम) तक है और इसका मुकाबला मारूति सुजुकी बलेनो, टाटा अल्ट्रोज, होंडा जैज और फॉक्सवैगन पोलो से हैं।
SOURCE source