भारत में हुंडई आई20 एन लाइन हुई लॉन्च, कीमत 9.84 लाख रूपए से शुरू

Hyundai i20 Nline-9

हुंडई आई20 एन लाइन पिछले साल भारत में लान्च की गई प्रीमियम हैचबैक आई20 का स्पोर्टियर एडिशन है और इसे दमदार सस्पेंशन सेटअप और एग्जॉस्ट नोट दिया गया है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने आखिरकार भारत में अपनी प्रीमियम हैचबैक आई20 के स्पोर्टियर एडिशन हुंडई आई20 एन लाइन को लॉन्च दिया है। यह कार खरीददारों के लिए एन6 आईएमटी, एन8 आईएमटी और एन8 डीसीटी के साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत क्रमश: 9.84 लाख रूपए, 10.87 लाख रूपए और 11.75 लाख रूपए (सभी कीमतें एक्स शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है।

आई20 एन लाइन को एक्सटेरियर और इंटीरियर में स्पोर्टियर कॉस्मेटिक जॉब दिया गया है और स्पोर्टियर सस्पेंशन सेटअप और एग्जॉस्ट नोट भी मिलता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसके 27 अद्वितीय और विशिष्ट पहलू हैं, जो हुंडई की मोटरस्पोर्ट से प्रेरित है और ड्राइव को मज़ेदार व रोमांचकारी बनाते हैं।

एक्सटेरियर की बात करें तो इसमें स्पोर्टियर कॉस्मेटिक जॉब दिए गए हैं और फॉग लैंप हाउसिंग व स्पोर्टी रेड एक्सेंट के साथ स्पोर्टियर ड्यूल-टोन फ्रंट बम्पर मिला है। इसमें स्पोर्टियर दिखने वाला ग्रिल चेकर्ड फ्लैग से प्रेरित डिजाइन और एन लाइन लोगो है। यह नए डिजाइन वाले 16 इंच के अलॉय व्हील पर सवारी करती है, जो कि खुद को रेग्यूलर मॉडल से अलग करती है। इसमें रेड इंसर्ट के साथ साइड सिल गार्निश भी है।Hyundai i20 N Line unveiledकार में फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स को भी रेड कलर के फिनिश दिए गए हैं और रियर में डिफ्यूज़र और ट्विन-एग्जॉस्ट पाइप के साथ स्पोर्टियर बम्पर, साइड विंग्स के साथ टेल गेट स्पॉइलर और दो टेल लैंप यूनिट को जोड़ने वाला डार्क क्रोम गार्निश है। इस नई स्पोर्टियर कार को थंडर ब्लू, फ़ायरी रेड, टाइटन ग्रे और पोलर व्हाइट के साथ चार कलर विकल्प और फैंटम ब्लैक रूफ के साथ थंडर ब्लू और फैंटम ब्लैक रूफ के साथ फ़ायरी रेड के साथ दो डुअल-टोन पेंट विकल्प में पेश किया गया है।

केबिन का ओवरआल डैशबोर्ड लेआउट रेग्यूलर वेरिएंट की तरह है, लेकिन इसके ऑल-ब्लैक इंटीरियर को रेड हाइलाइट्स और रेड एंबियंट लाइटिंग से सजाया गया है। इसमें लेदर सीटों के लिए एन लोगो के साथ एक नया चेकर्ड फ्लैग डिज़ाइन, स्पोर्टी मेटल पैडल, बीस्पोक थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एन-ब्रांडेड लेदर गियर नॉब मिलता है। कार को ऐप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ 10.25-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग दिया गया है।Hyundai i20 Nline-11इसके अलावा  क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सिंगल-पैन सनरूफ और 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और एक नया वॉयस रिकग्निशन फीचर भी पैकेज का हिस्सा है और 16 मुफ्त ओवर-द-एयर मैप अपडेट की सुविधा के लिए ब्लूलिंक ऐप को भी अपडेट किया गया है। इसे 6 एयरबैग, टीपीएमएस, रियर-व्यू पार्किंग कैमरा, ऑटो हेडलैंप, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, वाहन स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिल रहे हैं।

हुंडई आई20 एन लाइन 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल यूनिट द्वारा संचालित है। यह इंजन 120 एचपी की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स है। डीसीटी गियरबॉक्स पैडल शिफ्टर्स के साथ आता है। इस तरह इंजन कॉन्फ़िगरेशन और ट्यून रेग्यूलर आई20 की तरह है, लेकिन इसमें स्पोर्टियर एग्जॉस्ट नोट दिया गया है।Hyundai i20 Nline-13इस अवसर पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड एमडी और सीईओ एस एस किम ने कहा कि हमने अपने खरीददारों के लिए गतिशीलता के अनुभवों को फिर से परिभाषित करने के लिए भारत में पहला एन लाइन मॉडल लॉन्च किया है। पूरे भारत में अपने खरीददारों के लिए स्पोर्टी और मजेदार ड्राइविंग अनुभव उपलब्ध कराते हुए हमने आकर्षक कीमत पर आई20 एन लाइन को पेश की है, जो कि विश्व स्तर पर ब्रांड के उन्नत तकनीक से लैस है।

एस एस किम ने आगे कहा कि नई एन लाइन अपने अद्वितीय और रोमांचक एलिमेंट के साथ खरीददारों अनुभवों को नए सिरे से परिभाषित करेगी। यह वेरिएंट पूरे भारत में ब्रांड के 188 सिग्नेचर डीलरशिप में उपलब्ध होगी। कंपनी कार के साथ 5 साल या 40,000 किमी, 4 साल या 50,000 किमी, 3 साल या 1,00,000 किमी, 3 साल की मुफ्त रोड साइड सहायता और 3 साल की ब्लू लिंक सदस्यता की भी पेशकश कर रही है।