हुंडई i20 एन लाइन को मिला नया स्टारी नाइट कलर विकल्प

hyundai i20 nline starry night color-3

हुंडई आई20 एन लाइन को एक नया स्टारी नाइट कलर विकल्प मिला है, जबकि फेयरी रेड कलर को बंद कर दिया गया है

हुंडई इन दिनों भारतीय बाजार में अपनी लाइनअप में शामिल कारों को अपडेट देने का कार्य कर रही है और अब इसी कड़ी में कंपनी ने आई20 एन लाइन को अपडेट किया है। अब आई20 एन लाइन एक नए स्टारी नाइट कलर विकल्प के साथ उपलब्ध है, जबकि यह पहले से ही थंडर ब्लू, टाइटन ग्रे और पोलर व्हाइट सहित तीन अन्य सिंगल-टोन कलर विकल्पों में उपलब्ध है।

हुंडई आई20 एन लाइन के साथ सिंगल-टोन कलर विकल्पों में एक फ़िएरी रेड पेंट स्कीम भी शामिल थी, जिसे बंद कर दिया गया है। इसके बजाय इसमें फैंटम ब्लैक रूफ के साथ डुअल-टोन पेंट स्कीम के रूप में एक फेयरी रेड विकल्प जोड़ा गया है, जबकि अन्य पहले से मौजूद ड्यूल-टोन कलर विकल्पों में थंडर ब्लू और पोलर व्हाइट शामिल हैं।

अपडेटेड कलर विकल्प के अलावा आई20 एन लाइन में और कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसका डिजाइन पहले की तरह बरकरार है। आई20 एन लाइन में रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, साइड स्कर्ट्स पर रेड एक्सेंट और फ्रंट बंपर, डुअल-टिप एग्जॉस्ट पाइप और ब्लैक-आउट फ्रंट ग्रिल जैसे स्पोर्टियर एक्सटीरियर हाइलाइट्स मिलते हैं।hyundai i20 nline starry night color-2हुंडई आई20 एन लाइन के एक्सटीरियर में कुछ जगहों पर एन लाइन बैजिंग भी दी गई है। इसमें रेड कलर के कैलिपर्स क्लैंपिंग रोटर्स के साथ सभी चारों व्हील पर डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं। इंटीरियर में भी यह कार अपने स्पोर्टीनेस एलिमेंट का प्रतिनिधित्व करती है और पूरे केबिन में रेड एसेंट के साथ ऑल-ब्लैक थीम दिया गया है।

फीचर्स के रूप में इसे ऑल-एलईडी लाइट, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बोस प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक जैसी सुविधाएं मिलती हैं, जबकि 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट और स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में रियर पार्किंग सेंसर सेफ्टी फीचर्स का हिस्सा है।Hyundai i20 Nline-10भारत में हुंडई आई20 एन लाइन को पावर देने के लिए 1.0-लीटर, जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 118 बीएचपी की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड iMT क्लचलेस मैनुअल और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है। भारत में हुंडई आई20 एन लाइन की कीमत 9.90 लाख रुपये से लेकर 11.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।