भारत में हुंडई आई20 एन लाइन का हुआ डेब्यू – जानें वेरिएंट वाइज फीचर्स

Hyundai i20 Nline-9

भारत में हुंडई आई20 एन लाइन की कीमतों की घोषणा 2 सितम्बर को होगी और यह 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 बीएचपी/172 एनएम) से संचालित है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने हाल ही में अपनी प्रमुख प्रीमियम हैचबैक आई20 के स्पोर्टियर एडिशन एन लाइन से पर्दा हटाया है और इसके साथ ही इसकी बुकिंग की भी घोषणा कर दी गई है। इस कार को ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर 25,000 रुपए की टोकन राशि के साथ बुक कराया जा सकता है। भारतीय बाजार में हुंडई आई20 एन लाइन को 2 सितम्बर को लॉन्च किया जाएगा।

आई20 एन लाइन को एक्सटीरियर और इंटीरियर में स्पोर्टियर कॉस्मेटिक अपडेट के साथ-साथ स्पोर्टियर सस्पेंशन सेटअप और एग्जॉस्ट नोट भी दिया गया है। यह कार एन6 आईएमटी, एन8 आईएमटी और एन8 डीसीटी के साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जो कि 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल से संचालित होगी और यह इंजन 120 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का टार्क विकसित करने में सक्षम है।

हुंडई आई20 एन लाइन N6 (आईएमटी)

हुंडई आई20 एन लाइन एन6 ट्रिम मूलत: आई20 एन लाइन का बेस ट्रिम होगा और यह 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 6-स्पीड आईएमटी द्वारा संचालित होगा। इस वेरिएंट को एक्सटीरियर में चेकर फ्लैग-प्रेरित फ्रंट ग्रिल, हैलोजन हेडलैम्प्स, ऑटोमैटिक हेडलैम्प, प्रोजेक्टर फाग लैंप, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल एक्सटरनल मिरर, फ्रंट स्किड प्लेट और साइड सिल्स पर रेड हाइलाइट्स, 16 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, एलईडी टेल लाइट्स, ट्विन-टिप मफलर, ग्लॉस-ब्लैक टेलगेट गार्निश और ओआरवीएम आदि दिए गए हैं।Hyundai i20 Nline-11एन6 ट्रिम के इंटीरियर की बात करें तो इसे रेड इन्सर्ट के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर, मैनुअल आईआरवीएम, एन लोगो के साथ चेकर प्लैग-प्रेरित लैदर सीटें, लैदर से लिपटे गियर नॉब और स्टीयरिंग व्हील, इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक और स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, स्मार्ट चाबी, नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग और कूल्ड ग्लोव बॉक्स मिलते हैं।

इसके अलावा इस ट्रिम में दूसरी पंक्ति के लिए यूएसबी चार्जर, मेटल पेडल, फिक्स्ड आर्मरेस्ट और रियर सीट हेडरेस्ट, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो, इलेक्ट्रिक सनरूफ, मैनुअल एसी, क्रूज कंट्रोल, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मानिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, चारों व्हील पर डिस्क ब्रेक, रेड कैलिपर्स के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक और रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा दिए गए हैं।

हुंडई आई20 एन लाइन N8 (आईएमटी और डीसीटी)

हुंडई आई20 एन लाइन एन8 (आईएमटी और डीसीटी) मूलत: एन6 की सभी विशेषताओं के साथ पेश किया जाएगा और यह 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (6-स्पीड आईएमटी या 7-स्पीड डीसीटी) द्वारा संचालित होगा। एक्सटीरियर में इस ट्रिम को अतिरिक्त रूप से एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, रियर वाइपर और वॉशर, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और वेलकम फंक्शन के साथ पडल लैंप मिलेगा।Hyundai i20 Nline-12इस ट्रिम को बोस 7-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ ब्लूलिंक कनेक्टिविटी, फ्रंट यूएसबी चार्जर, वॉयस इनेबल्ड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, एडजस्टेबल रियर सीट हेड-रेस्ट, रेड एंबिएंट लाइट, फोल्डेबल चाबी, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, कॉर्नरिंग लाइट, स्लाइडिंग आर्म-रेस्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स (केवल डीसीटी) और 6 एयरबैग मिलने वाले हैं।