हुंडई ने 22,000 रूपए तक बढ़ाई कारों की कीमतें – क्रेटा, वेन्यू, अलकाजार, आई20, ग्रैंड आई10

Hyundai-Creta-7.jpg

हुंडई ने भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध अपनी कारों की कीमतों में मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 2,100 रूपए से लेकर 22,000 रूपए तक की वृद्धि की है

हुंडई ने भारत में अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में वृद्धि की है, जो जनवरी 2022 से प्रभावी हैं। कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली क्रेटा एसयूवी 7,000 रुपए तक महंगी हो गई है, वहीं नई अलकाजार की कीमतों में 22,000 रुपए तक की सबसे ज्यादा वृद्धि की गई है। कंपनी ने वेन्यू की कीमतों में 2,100 रूपए से लेकर 4,100 रुपए तक की वृद्धि की है।

इसी तरह आई20 और आई20 एन लाइन की कीमतों में 6,800 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं औरा कीमत में 7,300 रुपए और हैचबैक सेगमेंट में सैंट्रो और ग्रैंड आई10 निओस को क्रमशः 10,000 रुपए व 17,400 रुपए तक की बढ़ोतरी मिली है। हालाँकि हुंडई कोना ईवी, एलांट्रा सेडान और टक्सन एसयूवी की कीमत में कोई वृद्धि नहीं की गई है।

यहां ध्यान देने वाली बात है हुंडई वेन्यू के पेट्रोल वेरिएंट के सभी ट्रिम की कीमतों में 2,100 रूपए की वृद्धि हुई है। इस तरह अब पेट्रोल वेरिएंट की कीमत बेस ई ट्रिम के लिए 6.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो रही है, जो कि टॉप वेन्यू पेट्रोल एसएक्स प्लस डीसीटी वेरिएंट के लिए 11.70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जा रही है।hyundai venueइसी तरह वेन्यू डीजल के सभी ट्रिम (एसएक्स को छोड़कर) की कीमत में 4,100 रूपए की वृद्धि हुई है। इस तरह वेन्यू डीजल बेस एस(ओ) ट्रिम की कीमत 9.56 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो रही है, जो कि टॉप एसएक्स (ओ) वेरिएंट के लिए 11.71 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जा रही है। चूंकि वेन्यू एसएक्स वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसलिए यह पहले की तरह 9.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है।

हुंडई क्रेटा की कीमतों में वृद्धि की बात करें तो पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट की कीमत में समान रूप से 7,000 रूपए की वृद्धि हुई है। क्रेटा पेट्रोल रेंज बेस 1.5 एमटी ई वेरिएंट के लिए 10.23 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से लेकर टॉप-स्पेक 1.4 डीसीटी एसएक्स (ओ) वेरिएंट के लिए 17.94 (एक्स-शोरूम) रुपए तक की कीमत में उपलब्ध है।Hyundai-Alcazar-17.jpgदूसरी ओर क्रेटा के डीजल के रेंज की बात करें तो यह 1.5 एमटी ई ट्रिम से शुरू होती है, जिसकी कीमत 10.70 रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू है, जो कि टॉप-स्पेक 1.5 एटी एसएक्स (ओ) के लिए 17.85 रुपए (एक्स-शोरूम) तक जा रही है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि कीमतों में वृद्धि के अलावा किसी भी कार में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है।