जुलाई 2020 में Hyundai Grand i10 Nios की बिक्री में 65% की वृद्धि

Hyundai Grandi10 Nios

भारतीय बाजार में हुंडई ग्रैंड आई10 Nios का मुकाबला फोर्ड फिगो, टाटा टियागो और मारूति सुजुकी स्विफ्ट के साथ है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Ltd) ने पिछले साल अगस्त में भारत हुंडई ग्रेंड आई10 के नए जनरेशन को लॉन्च किया था। कार में किया गया यह अपडेट वास्तव में बेहतर रहा है और इसकी बिक्री बढ़ाने में काफी मदद की।कोरियाई कार निर्माता जुलाई 2020 में ग्रैंड i10 की 8368 यूनिट बेचनी में सफल रही है। इस तरह कार की बिक्री में पिछले साल की तुलना में करीब 65 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, क्योंकि हुंडई ने पिछले साल जुलाई में इस हैचबैक की 5081 यूनिट बेची थी। ग्रैंड i10 ने बिक्री के मामले में मासिक आधार पर 133 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की, जो कि 2020 में 3593 यूनिट थी।

ग्रैंड i10 Nios को पावर देने के लिए 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर डीजल इंजन, 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, साथ ही 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी पावरट्रेन उपलब्ध है। NA पेट्रोल इंजन का आउटपुट क्रमशः 83 PS और 114 Nm है, जबकि CNG किट का 69 PS और 95 Nm के साथ है।

इसी तरह 1.2 लीटर डीजल इंजन 75 पीएस की अधिकतम पावर और 190 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि 1.0-लीटर टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल 100 पीएस पावर और 172 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है। 1.2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑप्शल एएमटी गियरबॉक्स के साथ है, जबकि टर्बो-पेट्रोल और पेट्रोल-सीएनजी पावरट्रेन मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

hyundai grand i10 nios

हुंडई ने ग्रैंड i10 Nios को कई फीचर्स के साथ पैक किया है और इसके उपकरण सूची में R15 डायमंड-कट अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल और फोल्डेबल विंग मिरर, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एमआईडी के साथ 5 इंच का डिजिटल स्पीडो, स्टीयरिंग-व्हील पर ऑडियो कंट्रोल्स और ब्लूटूथ नियंत्रण शामिल हैं।

इसके अलावा कार के अन्य फीचर्स में वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल । कीमत की बात करें तो ग्रैड आई10  आदि शामिल हैं। निओस की शुरुवाती कीमत 5.06 लाख रूपए है, जबकि टॉप-एंड ट्रिम के लिए 8.29 लाख रुपये तक जाती है।

Grand i10 Nios

दूसरी ओर ग्रैड आई10 केवल मैग्ना और स्पोर्ट्ज़ ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिसकी कीमत क्रमशः 5.89 लाख रुपये और 5.99 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। भारत की सड़कों पर हुंडई ग्रैंड आई10 Nios का मुकाबला फोर्ड फिगो (Ford Figo), टाटा टियागो (Tata Tiago) और मारूति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) जैसी कारों से है।