Hyundai Grand i10 Nios की कीमत में भारी इज़ाफ़ा

Hyundai Grandi10 Nios

भारत में हुंडई ग्रैंड आई10 Nios (Hyundai Grand i10 Nios) का मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift), फोर्ड फिगो (Ford Figo) और टाटा टियागो (Tata Tiago) से है

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने अपनी लोकप्रिय हुंडई ग्रैंड आई10 Nios (Hyundai Grand i10 Nios) की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। कंपनी ने इस कार के 1.0 लीटर वाले टर्बो पेट्रोल की कीमत में लगभग 2,000 रुपए और 1.2 लीटर के पेट्रोल मॉडल की कीमत में करीब 7,000 रुपए की वृद्धि की है। इसी तरह कार का डीजल वेरिएंट भी लगभग 30,000 रुपए महंगा हो गया है। इस तरह आप नीचे दिए जा रहे लिस्ट में पिछली कीमतों की तुलना में नई कीमतों को देख सकते हैः

Variant New Price* Old Price*
Era 1.2L Petrol MT Rs 5.07 lakh Rs 4.99 lakh
Magna 1.2L Petrol MT Rs 5.92 lakh Rs 5.84 lakh
Magna 1.2L Petrol AMT Rs 6.45 lakh Rs 6.38 lakh
Sportz 1.2L Petrol MT Rs 6.45 lakh Rs 6.38 lakh
Sportz 1.2L Petrol MT Dual Tone Rs 6.75 lakh Rs 6.68 lakh
Magna 1.2L Diesel MT Rs 7 lakh Rs 6.70 lakh
Sportz 1.2L Petrol AMT Rs 7.05 lakh Rs 6.98 lakh
Asta 1.2L Petrol MT Rs 7.21 lakh Rs 7.14 lakh
Sportz 1.2L Diesel MT Rs 7.54 lakh
Sportz 1.0L Turbo Petrol MT Rs 7.70 lakh Rs 7.68 lakh
Sportz 1.0L Turbo Petrol MT Dual Tone Rs 7.73 lakh
Sportz 1.2L Diesel AMT Rs 8.15 lakh Rs 7.85 lakh
Asta 1.2L Diesel MT Rs 8.29 lakh Rs 7.99 lakh

आपको बता दें कि ग्रैंड आई10 Nios को 1.2 लीटर के NA पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है जो 83 पीएस की पावर और 114 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि 1.2-लीटर डीजल इंजन 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क डेवलप करता है। इसी तरह 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 100 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जेनेरेट करता है। इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ विकल्प के रूप में 5-स्पीड एएमटी के साथ आता है।

इसके पहले अप्रैल में हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने कार को सीएनजी पावरट्रेन के साथ भी पेश किया था, जो कि मैग्ना (कीमत 6.63 लाख रुपये) और स्पोर्ट्ज़ (कीमत 7.16 लाख रुपये) के दो वेरिएंट में उपलब्ध है। सीएनजी वेरिएंट में भी मामूली बढ़ोतरी हुई है और अब यह ग्राहकों के लिए क्रमशः 6.65 लाख रुपए और 7.18 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है।

hyundai grand i10 nios

इस तरह भारत में ग्रैंड आई10 Nios कुल मिलाकार 14 अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 5.07 लाख रूपए से लेकर 8.29 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है। हुंडई ग्रैंड आई10 Nios में फीचर्स की बात करे तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ जुड़ा 8.0 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 5.3 इंच का पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं।

हुंडई ग्रैंड आई10 Nios (Hyundai Grand i10 Nios) में चार स्पीकर वाला आर्कमाइस साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, लेदर स्टीयरिंग व्हील, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रियर एसी वेंट, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ORVMS आते हैं।