हुंडई ग्रैंड i10 निओस कॉर्पोरेट एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 6.93 लाख से शुरू

hyundai-grand-i10-nios-corporate-edition.jpg

निओस कॉर्पोरेट एडिशन में 17.14 सेमी टच-स्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो दिया गया है और R15 डुअल टोन स्टाइल वाले स्टील व्हील ट्रेंडी एक्सटीरियर को एक विशिष्ट लुक और स्पोर्टी अपील देते हैं

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने आज घरेलू बाजार में ग्रैंड आई10 निओस के ‘कॉर्पोरेट वेरिएंट’ को 6.93 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च करने की घोषणा की है। इसमें कई नए फीचर्स और कॉस्मेटिक अपडेट हैं और इसे परिचित 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया गया है। दो ट्रिम्स में उपलब्ध 2024 हुंडई ग्रैंड आई10 निओस कॉर्पोरेट संस्करण की कीमत 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल के लिए 6,93,200 रुपये और 1.2 लीटर पेट्रोल AMT की कीमत 7,57,900 रुपये है।

2024 हुंडई ग्रैंड आई10 निओस कॉर्पोरेट एडिशन में 15 इंच के डुअल-टोन स्टाइल वाले स्टील व्हील, पेंटेड ब्लैक रेडिएटर फ्रंट ग्रिल, एलईडी टेल लैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, बॉडी-कलर दरवाज़े के हैंडल और विंग मिरर, टेलगेट पर ‘कॉर्पोरेट’ प्रतीक लगा हुआ है। ग्राहक इसे एटलस व्हाइट, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, टील ब्लू, फियरी रेड, स्पार्क ग्रीन और नया अमेज़ॅन ग्रे में खरीद सकते हैं।

ग्रैंड i10 निओस के ‘कॉर्पोरेट वेरिएंट’ के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ, श्री तरूण गर्ग ने कहा, “ग्रैंड आई10 निओस में ‘कॉर्पोरेट वेरिएंट’ के लॉन्च के साथ, हमारा लक्ष्य भारतीय युवाओं, विशेषकर पहली बार खरीदने वालों के लिए सर्वोत्तम मूल्य प्रस्ताव पेश करना है। हमें विश्वास है कि ‘कॉर्पोरेट वेरिएंट’ युवा भारतीय ग्राहकों, विशेष रूप से जेन जेड और मिलेनियल्स को पसंद आएगा, जो व्यक्तिगत गतिशीलता की अपनी यात्रा शुरू करना चाहते हैं।’

hyundai-grand-i10-nios-corporate-edition-2.jpg

कॉम्पैक्ट हैचबैक की पहले ही 4 लाख से अधिक यूनिट की बिक्री हो चुकी है और कॉर्पोरेट संस्करण को श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा सुविधाओं जैसे मानक के रूप में 6 एयरबैग और 17.14 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सहित कई सुविधा सुविधाओं के साथ बेचा जाता है। केबिन को टू-टोन ग्रे थीम में तैयार किया गया है।

उपकरण सूची में ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, फुटवेल लाइटिंग, फ्रंट रूम लैंप, फ्रंट पैसेंजर सीट बैक पॉकेट, मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ 8.89 सेमी स्पीडोमीटर, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, ऑडियो और ब्लूटूथ के लिए माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं।

hyundai grand i10 nios corporate edition-4

अन्य मुख्य आकर्षण में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन), सीटबेल्ट रिमाइंडर और 3-पॉइंट सीट बेल्ट, डे और नाईट आईआरवीएम, ईबीडी के साथ एंटी-लॉक ब्रेक, सेंट्रल डोर लॉकिंग, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, ऑटो डाउन पावर विंडो ड्राइवर, रियर एसी वेंट, यूएसबी टाइप सी चार्जर, पैसेंजर वैनिटी मिरर आदि शामिल हैं।