हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

hyundai grand i10 Nios-4

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी को 1197 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 68 पीएस की पावर और 95.12 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड बिक्री के लिहाज से भारत में दूसरी और निर्यात के लिहाज से पहली सबसे बड़ी कंपनी है। भारत में यह कंपनी अपने कई लोकप्रिय वाहनों की पेशकश के लिए जानी जाती है, जिसमें क्रेटा, अलकाज़ार, आई20, वेन्यू और ग्रैंड आई 10 जैसे बड़े नाम शामिल हैं। कंपनी भारत में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी और कुछ सीएनजी कारों की पेशकश भी करती है।

कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल एंट्री लेवल कार हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी विकल्प के साथ भी उपलब्ध है, जो कि मारूति सुजुकी सीएनजी कारों की तरह ही अपने किफायती नेचर के लिए जानी जाती है। कंपनी ने ग्रैंड आई10 निओस के बीएस6 वर्जन को मूलतः अप्रैल 2020 में लॉन्च किया था, जो कि मैग्ना और स्पोर्टज के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है।

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी का आकार

हुंडई ग्रेंड आई10 निओस सीएनजी 3,805 मिमी लंबी, 1,680 मिमी चौड़ी और 1,520 मिमी ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2450 मिमी का है, जबकि सीएनजी टैंक 60 लीटर का है। इसके विपरीत पेट्रोल एडिशन के फ्यूल टैंक की क्षमता 37 लीटर की है। वेरिएंट के आधार पर गाड़ी का कुल वजन 921 किलो से लेकर 1,036 किलो तक है।hyundai grand i10 Nios-6

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी के टायर

हुंडई ग्रेंड आई10 निओस सीएनजी दो टायर विकल्प के साथ उपलब्ध है, जिसमें मैग्ना वेरिएंट के टायर का साइज 165/70 R14 है, जो कि 14 इंच के स्टील व्हील पर सवारी करती है, वहीं दूसरी ओर स्पोर्टज वेरिएंट के टायर का साइज 165/70 R14 है, जो कि गन मेटल अलॉय व्हील पर सवारी करती है। सस्पेंशन के लिए इसे फ्रंट में मैक फर्सन स्ट्रट और रियर में कपल्ड Torsion बीम एक्सल दिया गया है।

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी का डिजाइन

hyundai grand i10 Nios-3
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी काफी आकर्षक दिखती है, जो कि हुंडई के नए डिजाइन दर्शन का पालन करती है। मैग्ना वैरिएंट को ग्लॉस ब्लैक क्रोम फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल, 14-इंच के स्टील व्हील, फॉलो-मी-होम हेडलैम्प्स, डे/नाइट इनसाइड रियर व्यू मिरर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल मिलते हैं। जबकि स्पोर्टज वेरिएंट को मैग्ना वेरिएंट के फीचर्स के साथ साथ फ्रंट फॉग लैम्प्स, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग कैमरा, गनमेटल फिनिश के साथ 14-इंच के अलॉय व्हील, रूफ रेल्स और शार्क फिन एंटीना मिलते हैं। खरीददारों के लिए यह कार फियरी रेड, पोलर व्हाइट, फियरी रेड ड्यूल टोन, पोलर व्हाइट ड्यूल टोन, टाइफून सिल्वर, एक्वा टील, एक्वा टील डुअल टोन और टाइटन ग्रे कलर विकल्प मे उपलब्ध है।

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी के फीचर्स और सेफ्टी

hyundai grand i10 Niosहुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी के मैग्ना वेरिएंट को 2-DIN ऑडियो सिस्टम, आईब्लू, कीलेस एंट्री, सेंट्रल लॉकिंग, टिल्ट अजस्टेबल स्टीयरिंग वील, रियर पावर विंडो, रियर एसी वेंट्स, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट मिलता है। वहीं स्पोर्ट्ज वेरिएंट को एपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो और वॉइस रिकग्निशन के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ईको कोटिंग के साथ ऑटोमैटिक क्लामेट कंट्रोल, आर्कमिज प्रीमियम साउंड सिस्टम और कूल्ड ग्लव बॉक्स आदि मिलते हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग और ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर साइड सीट बेल्ट प्रीटेंशनर और लोड लिमिटर्स मिलते हैं। वहीं स्पोर्ट्ज वेरिएंट में रियर कैमरा भी मिलता है।
hyundai grand i10 Nios-5

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी की इंजन पावर और परफार्मेंस

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी को पावर देने के लिए 1197 सीसी (1.2-लीटर), 16V कापा इंजन दिया गया है, जो कि 6000 आरपीएम पर 68 पीएस की पावर और 4,000 आरपीएम पर 95.12 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी का माइलेज

हुंडई का दावा है कि ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी का माइलेज 28 किमी प्रति किलोग्राम है।
Grand i10 Nios

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी की कीमत और प्रतिद्वंदी

भारत में हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी मैग्ना और स्पोर्टज के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 6.84 लाख रूपए और 7.38 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। भारत में इस कार का मुकाबला मारूति सुजुकी वैगनआर सीएनजी और सेलेरियो सीएनजी से है।