जुलाई 2020 में Hyundai ने बेची 38,200 यूनिट – नए लॉन्चेस को धन्यवाद

2020 Hyundai Creta5

हुंडई ने जुलाई 2020 में 38,200 यूनिट की बिक्री है, जो कि पिछले साल जुलाई 2019 के 39,010 यूनिट की तुलना में 2 फीसदी की मामूली गिरावट है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) इस साल अपनी कॉम्पैक्ट सेडान हुंडई औरा, नई हुंडई वेर्ना और टक्सन के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने अपने कई वाहन ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेश किए, जिसमें हुंडई क्रेटा की दूसरी जेनरेशन भी शामिल रही, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्शित करने में कामयाब रही।

मार्च में लॉन्च हुई ऑल-न्यू क्रेटा (2020 Hyundai Creta) को अब तक 55,000 से भी ज्यादा यूनिट की बुकिंग मिल चुकी है और कंपनी ने 20,000 यूनिट को ग्राहकों को डिलीवर किया है। कंपनी की जुलाई 2020 में हुई बिक्री की बात करें तो साल 2019 जुलाई में 39,010 यूनिट की बिक्री की थी, लेकिन जुलाई 2020 में यह 38,200 यूनिट रही।

इस तरह हेल्थ क्राइसिस के बीच सालाना आधार पर हुंडई ने मात्र 2 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की, जिसके अपने आप में कई मायने हैं। हालांकि जुलाई 2020 में कंपनी का 83 फीसदी एक्सपोर्ट घटा है, जहां हुंडई ने 3,100 यूनिट्स एक्सपोर्ट किये हैं, जबकि जुलाई 2019 में कंपनी ने 18,300 वाहनों को एक्सपोर्ट किया था।

Hyundai Verna

इस तरह हुंडई जुलाई 2020 में मारूति सुजुकी के 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट के मुकाबले दूसरे स्थान पर रही है और घरेलू मार्केट में हुंडई की हिस्सेदारी 19.6 प्रतिशत हो गई, जो कि पिछले साल की समान अवधि के दौरान 19.3 प्रतिशत थी।

कंपनी की बिक्री में नई क्रेटा ने अहम भूमिका निभाई है और इसकी पिछले महीने की बिक्री 11,549 यूनिट रही, जो कि अपने निकटम कॉम्पिटेटर किआ सेल्टोस के 8,270 यूनिट की तुलना आगे हैं। इतना ही नहीं जून 2020 में भी क्रेटा 7,207 यूनिट के साथ सेल्टोस के 7,114 यूनिट के मुकाबले आगे रही और मई 2020 में भी क्रेटा की 3,212 यूनिट और सेल्टोस की 1,611 यूनिट बिकी।

Hyundai Aura

हुंडई के मॉडल वाइज बिक्री की बात करें तो क्रेटा की 11549 यूनिट बिकी, जो कि कंपनी की बिक्री में टॉप पर रही। इसके बाद i10 Grand की 8368 यूनिट बिकी, जो पिछले साल के 5081 यूनिट के मुकाबले 65% की ग्रोथ है। वेन्यू की जुलाई 2020 में 6734 यूनिट बिकी और तीसरा स्थान हासिल किया।

इसी तरह i20 Elite की पिछले साल के 9012 यूनिट के मुकाबले इस साल 6344 यूनिट बिकी और सेडान वेर्ना की 1906 य़ूनिट बिकी, जो पिछले साल इसी महीने में 1890 यूनिट थी। हुंडई ने अपने औरा सेडान की 1839 यूनिट बेची और सैंट्रो की 1351 यूनिट बिकी, जो पिछले साल के 5309 यूनिट के मुकाबले 75% की गिरावट है। इसके अलावा कंपनी ने टक्सन की 63 यूनिट, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की 47 यूनिट और Elantra की 20 यूनिट जुलाई 2020 में बेची।

इस बारे में कंपनी का कहना है कि हुंडई देश की अर्थव्यवस्था को उबारने में कुछ योगदान देने में सफल रही है और जुलाई 2020 में कंपनी की बिक्री में नई क्रेटा एसयूवी, वेन्यू और नई Verna और कॉम्पैक्ट कारों एलिट आई10 और निओस का मुख्य रूप से योगदान रहा। कंपनी का कहना है कि आने वाले फेस्टिव सीजन में हुंडई कारों की बिक्री में और इजाफा होगा।