हुंडई एक्सटर एसयूवी कई खूबियों से होगी लैस, टाटा पंच से होगा मुकाबला

hyundai exter suv-9

हुंडई एक्सटर को स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में छह एयरबैग मिलेंगे और इसे पावर देने के लिए 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है

हुंडई आधिकारिक तौर पर 10 जुलाई, 2023 को भारतीय बाजार में एक्सटर एसयूवी को लॉन्च करेगी। माइक्रो एसयूवी को ब्रांड के घरेलू पोर्टफोलियो में वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी के नीचे रखा जाएगा और इसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी बेचा जाएगा। हुंडई एक्सटर ग्रैंड आई10 निओस कॉम्पैक्ट हैचबैक और औरा कॉम्पैक्ट सेडान के समान आर्किटेक्चर पर आधारित होगी।

लॉन्च होने पर हुंडई एक्सटर का सीधा मुकाबला टाटा पंच से होगा। पंच को ग्राहकों ने खूब सराहा है और वर्तमान में यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। 2021 के अंत में पेश की गई पंच की लोकप्रियता प्रभावशाली से अधिक रही है और इसने वास्तव में माइक्रो एसयूवी स्पेस के लिए रास्ता खोला है।

महिंद्रा केयूवी सेगमेंट में शुरुआती प्रस्तावक होने के बावजूद सफल नहीं हो सकी और टाटा पंच किसी भी निर्माता द्वारा सीधे तौर पर बेजोड़ है। इसी अवसर का लाभ उठाते हुए हुंडई एक्सटर एसयूवी के साथ आगे बढ़ी। विशिष्ट हुंडई फैशन में, यह सुविधाओं और टेक्नोलॉजी से भरपूर होगी।

2023-hyundai-exter-7.jpg हुंडई एक्सटर

टाटा पंच के लिए प्रमुख विक्रय बिंदुओं में से एक इसकी शीर्ष-मानक निर्माण गुणवत्ता है, जिसे 5 स्टार ग्लोबल NCAP सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है। वहीं हुंडई एक्सटर को मानक फिटमेंट के रूप में छह एयरबैग के साथ बेचेगी। इसमें फर्स्ट-इन-सेगमेंट ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), वीएसएम (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट), एचएसी (हिल असिस्ट कंट्रोल), सभी सीटों पर 3-पॉइंट सीटबेल्ट, सेगमेंट-फर्स्ट बर्गलर अलार्म आदि शामिल होंगे।

हुंडई एक्सटर को सेगमेंट-फर्स्ट डैशकैम के साथ डुअल कैमरा और टीपीएमएस (हाईलाइन) के साथ आईएसओफिक्स, हेडलैंप एस्कॉर्ट फ़ंक्शन, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर, ऑटो हेडलाइट्स और रियर डिफॉगर के साथ भी पेश करेगा। कुछ ही दिन पहले एक्सटर का उत्पादन श्रीपेरंबुदूर में शुरू हुआ और इसे EX, S, SX, SX (O) और SX (O) कनेक्ट वेरिएंट में बेचा जाएगा।

hyundai-exter_-8.jpg

हुंडई एक्सटर को 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा जाएगा। पंच के विपरीत, एक्सटर लॉन्च के समय सीएनजी संस्करण के साथ उपलब्ध होगी। एक्सटर की सफलता जाहिर तौर पर इसकी कीमत से तय होगी।