हुंडई एक्सटर एसयूवी के वेरिएंट, कलर और इंजन की जानकारी आई सामने

hyundai-exter-suv-4.jpg

भारतीय बाजार में लॉन्च के बाद हुंडई एक्सटर ब्रांड की सबसे किफायती एसयूवी होगी और इसका मुकाबला टाटा पंच से होगा

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आधिकारिक तौर पर घरेलू बाजार में एक्सटर एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू कर दी हैं और इसकी एक्सटीरियर की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं, हालांकि कंपनी ने अभी इंटीरियर की तस्वीर साझा नहीं की है। इसे 11,000 रूपए की टोकन राशि के साथ देश भर में मौजूद अधिकृत हुंडई डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है, साथ ही इसे ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है।

देश के दूसरे सबसे बड़े कार निर्माता ने माइक्रो एसयूवी के बारे में अधिक जानकारी दी है। इस 5-सीटर एसयूवी को कुल 5 वेरिएंट, दो पावरट्रेन विकल्पों और इतने ही ट्रांसमिशन विकल्पों में बेचा जाएगा। हुंडई एक्सटर का सीधा मुकाबला टाटा पंच, सिट्रोएन C3 हैचबैक और एंट्री-लेवल कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे निसान Magnite और रेनो काईगर से होगा।

टाटा पंच 2021 के अंत में बाजार में लॉन्च होने के बाद से घरेलू निर्माता के लिए एक सफल मॉडल रहा है और यह इसकी हर महीने औसतन लगभग 10,000 यूनिट की बिक्री हो रही है। हुंडई भी अपनी माइक्रो एसयूवी से इसी तरह के आंकड़े की उम्मीद कर रही है। हुंडई एक्सटर कंपनी के पोर्टफोलियो में वेन्यू के नीचे स्थित होगी।

hyundai exter_-5

इसे कुल मिलाकर 9 रंगो (छह सिंगल-टोन और तीन ड्यूल-टोन) में बेचा जाएगा। इंजन की बात करें तो इसमें ग्रैंड i10 निओस, i20, औरा और वेन्यू में पाए जाने वाले परिचित 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा। यह इंजन 84 पीएस की अधिकतम पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करेगा और इसे 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी से जोड़ा जाएगा।

हुंडई एक्सटर भी लगभग 69 पीएस की पावर और 95.2 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने वाले सीएनजी विकल्प के साथ उपलब्ध होगी। इसे EX, S, SX, SX (O) और रेंज-टॉपिंग SX (O) कनेक्ट वेरिएंट में बेचा जायगा। बेस EX को AMT गियरबॉक्स नहीं मिलेगा, हालांकि पेट्रोल ट्रिम EX MT, EX (O) MT, S MT, S (O) MT, S AMT, SX MT, SX डुअल टोन MT, SX AMT, SX में मिलेगा। डुअल टोन एएमटी, एसएक्स (ऑप्शनल), एसएक्स (ऑप्शनल) एएमटी, एसएक्स (ऑप्शनल) कनेक्ट और एसएक्स (ऑप्शनल) कनेक्ट एएमटी में मिलेगा।

hyundai-exter-suv-7.jpg

हुंडई एक्सटर सीएनजी वेरिएंट केवल S MT और SX MT में उपलब्ध होगा और इसमें डुअल टोन शेड्स नहीं मिलेंगे। साथ ही यह एटलस व्हाइट, कॉस्मिक ब्लू, फेरी रेड, स्टाररी नाइट, टाइटन ग्रे, रेंजर खाकी, एटलस व्हाइट डुअल टोन, कॉस्मिक ब्लू डुअल टोन और रेंजर खाकी रंगो में उपलब्ध होगी।