
हुंडई एक्सटर इलेक्ट्रिक को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और लॉन्च होने पर इसका मुकाबला आगामी पंच ईवी से होगा
लगातार बढ़ रही इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग के चलते हुंडई भी भारतीय बाजार में अपनी एक्सटर माइक्रो एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करने की तैयारी कर रही है। माइक्रो-एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच के प्रभुत्व के बाद, हुंडई ने एक्सटर के रूप में एक मजबूत चुनौती तैयार की है। कंपनी ने हाल ही में एक्सटर को 5.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसके अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है।
एक्सटर इलेक्ट्रिक भारत में हुंडई की पहली एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार होगी। अभी तक, कंपनी भारत में केवल आयोनिक 5 और कोना इलेक्ट्रिक जैसी प्रीमियम रेंज की इलेक्ट्रिक कारें ही पेश करती है। अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में हुंडई इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड कारों की एक सीरीज पेश करती है। हुंडई फिलहाल कैस्पर ईवी पर काम कर रही है, जिसकी समानता एक्सटर ईवी से हो सकती है।
कैस्पर ईवी की तुलना में एक्सटर का आकार बड़ा है और इसमें ज्यादा क्षमता वाला बैटरी पैक मिल सकता है। हुंडई कैस्पर ईवी के 40 KWH बैटरी पैक से लैस होने की उम्मीद है। इस हिसाब से एक्सटर ईवी में लगभग 25-30 KWH का बैटरी पैक मिलने की संभावना है और इसकी रेंज लगभग 300-350 किमी होने की संभावना है।
वहीं सिट्रोएन eC3 इलेक्ट्रिक 320 किमी की रेंज प्रदान करती है, जबकि कॉमेट ईवी फुल चार्ज पर 230 किमी की दूरी तय कर सकती है। टियागो ईवी 250 किमी और 315 किमी रेंज के साथ 2 वेरिएंट में उपलब्ध है। आगामी पंच ईवी में भी समान रेंज होने की संभावना है। हुंडई एक्सटर इलेक्ट्रिक और पंच ईवी के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है, क्योंकि दोनों रेंज और परफॉर्मेंस के मामले में एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करेंगे।
स्टाइल के मामले में एक्सटर ईवी काफी हद तक अपने आईसीई सिबलिंग के समान ही होगी। ईवी बैजिंग के साथ फ्रंट में कुछ बदलाव हो सकते हैं, जैसा कि टेस्टिंग के दौरान देखे गए प्रोटोटाइप में स्पष्ट है। एक्सटर ईवी को नए पहियों के साथ देखा जा सकता है और इसके फीचर्स आईसीई एक्सटर जैसे ही होंगे। इसकी कीमत यह तय करने में अहम भूमिका निभाएगी कि माइक्रो-एसयूवी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कौन आगे रहेगा।
हुंडई एक्सटर वॉयस इनेबल्ड स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल कैमरा के साथ डैशकैम, पैडल शिफ्टर्स, रियर एसी वेंट, फुटवेल लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, 12 लैंग्वेज सपोर्ट और एलेक्सा वॉयस कमांड जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस है। वहीं सेफ्टी फीचर्स में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, डायनामिक गाइडलाइन्स के साथ रियर व्यू कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल आदि मिलते हैं।