हुंडई ने ग्राहकों को दिया झटका, एक्सटर 16,000 रूपए तक हुई महंगी

hyundai exter-13

हुंडई एक्सटर को 1.2 लीटर 4-सिलेंडर एनए पेट्रोल इंजन और फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ पेश किया जाता है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने जुलाई 2023 में घरेलू बाजार में एक्सटर एसयूवी को 6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था, जो रेंज-टॉपिंग मॉडल के लिए 9.32 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) जाती थी। वहीं अब कंपनी ने एक्सटर के दामों में बढ़ोतरी की है। लॉन्च के बाद ये पहली बार है जब हुंडई एक्सटर के दाम बढ़ाए गए हैं। भारतीय ऑटो मार्केट में हुंडई एक्सटर सीधे तौर पर टाटा पंच को टक्कर देती है। ये दोनों ही माइक्रो एसयूवी कीमत से लेकर फीचर्स और डायमेंशन के मामले में काफी समान हैं।

हुंडई एक्सटर को EX, EX (O), S, S (O), SX, SX (O) और SX (O) कनेक्ट ट्रिम में बेचा जाता है। अभी हुंडई एक्सटर की कीमतें इसके बेस वेरिएंट के लिए 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और टॉप स्पेक एसएक्स (ओ) कनेक्ट एएमटी वेरिएंट के लिए 10.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। आपको बता दें कि एक्सटर के दामों में 16,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। यदि आप सोच रहे हैं कि किस वेरिएंट की कीमत में सबसे कम बढ़ोतरी हुई है, तो ये SX (ऑप्शनल) कनेक्ट AMT डुअल टोन वेरिएंट है, जिसकी कीमत में केवल 5,000 रुपये बढ़ाए गए हैं।

इसके अलावा EX मैनुअल और SX (O) कनेक्ट AMT वेरिएंट की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। बाकी वेरिएंट की कीमत में लगभग 10,400 रुपये बढ़ाए गए हैं। वहीं SX (ऑप्शनल) कनेक्ट AMT डुअल टोन वेरिएंट में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है, जिसके परिणामस्वरूप इसमें 16,000 रुपये की वृद्धि की गई है।

hyundai exter_-28

फीचर्स की बात करें तो हुंडई एक्सटर में सिंगल-पेन सनरूफ, बिल्ट-इन डैशकैम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। हुंडई एक्सटर को आप पेट्रोल और पेट्रोल+सीएनजी पावरट्रेन विकल्प में चुन सकते हैं। इसे पावर देने के लिए 1.2 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 84 पीएस की पावर और 114 एनएम की पीक टॉर्क उत्पन करता है।

ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी शामिल हैं। इसे भविष्य में एन लाइन संस्करण के साथ भी पेश किया जा सकता है। हुंडई एक्सटर 9 अलग-अलग रंग योजनाओं (छह मोनोटोन और तीन डुअल-टोन विकल्प) में उपलब्ध है। इनमें एटलस व्हाइट, कॉस्मिक ब्लू, फ़ायरी रेड, स्टारी नाइट, टाइटन ग्रे, रेंजर खाकी, एटलस व्हाइट के साथ एबिस ब्लैक, कॉस्मिक ब्लू के साथ एबिस ब्लैक और रेंजर खाखी के साथ एबिस ब्लैक शामिल हैं। हुंडई एक्सटर ग्रैंड आई10 निओस और औरा के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसकी व्हीलबेस की लंबाई 2,450 मिमी है।

hyundai-exter-6.jpg

सुरक्षा के लिए, हुंडई एक्सटर एंट्री-लेवल ई और एस वेरिएंट को छोड़कर पूरी रेंज में 26 फीचर्स के साथ आती है, जबकि छह एयरबैग स्टैंडर्ड है। इसमें (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), डुअल कैमरा के साथ डैशकैम और बर्गलर अलार्म के अलावा वीएसएम (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट), एचएसी (हिल असिस्ट कंट्रोल), टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), आईएसओफिक्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रिवर्सिंग कैमरा, एस्कॉर्ट फ़ंक्शन के साथ ऑटोमैटिक हेडलैंप, रियर डिफॉगर, सीटबेल्ट रिमाइंडर और तीन-पॉइंट सीटबेल्ट शामिल हैं।