Hyundai और HDFC Bank ने की साझेदारी, अब कार खरीदना होगा आसान

Hyundai Click To Buy

ऑनलाइन कार खरीददारी को बढ़ावा देने के लिए हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के साथ साझेदारी की है ताकि ग्राहकों को आसानी से ऑनलाइन कार बाइंग प्लेटफार्म पर लोन की सुविधा मिल जाये और कहा है कि लोन लेने के लिए ग्राहकों को बैंक जाने की आवश्यकता को समाप्त करें

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) ने ऑनलाइन कारों की खरीददारी को बढ़ावा देने के लिए एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के साझेदारी की घोषणा की है। आपको याद होगा इसके पहले हुंडई ग्राहकों के लिए क्लिक टू बाय (Click to Buy) ऑप्शंस को लॉन्च कर चुकी है। इस रिटेल प्लेटफॉर्म के माध्यम से कंपनी ग्राहकों को ऑनलाइन कार खरीददारी का आसान विकल्प मुहैया करा रही है।

यह दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख अपने इस नए टाई-अप के तहत ऑनलाइन कार खरीदने वाले ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक के माध्यम से आसान फाइनेंस और लोन की सुविधा उपलब्ध करवाएगी और यह पूरा कार्य ‘क्लिक टू बाय’ प्लेटफार्म पर संभव होगा। इस बारे में कंपनी का कहना है कि हमने अपने ग्राहकों को डिजिटल कार खरीदने का अनुभव प्रदान करने के लिए HDFC बैंक के साथ अपनी नई साझेदारी की शुरूआत की है।

कंपनी ने कहा है कि क्लिक टू बाय से हुंडई को अब 9 लाख से भी ज्यादा विजिटर्स मिले हैं और दो महीनों में 17,000 से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हुई हुई है। हुंडई का मानना ​​है कि एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी आकर्षक खरीददारी के साथ ग्राहकों के लिए भी एक नई शुरुआत होगी।

इस बारे में एचडीएफसी बैंक का कहना है कि हुंडई मोटर इंडिया के साथ साझेदारी हमारे विश्वास के अनुरूप है और खरीदादारी के अनुभव को आसान बनाने के लिए इस वक्त डिजिटल इको-सिस्टम बनाने की आवश्यकता है। ये इको-सिस्टम, ओईएम, डीलरशिप और फाइनेंसरों को एक साथ लाता है और ग्राहक को घर बैठे कार खरीदने में मदद करता है।

बता दें कि हाल ही में हेल्थ क्राइसिस के कारण देश में चल रहे बंद में कंपनियों को अपना व्यवसाय शुरू करने की इजाजत मिली है, जिसके बाद से कंपनी ने न केवल अपना प्रोडक्शन शुरू किया है बल्कि रिटेल बिक्री भी शुरू कर दी है। मई 2020 में कंपनी की नई एन्ट्री दूसरे जेनरेशन की हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) ने 3 हजार से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री करके देश में बिकने वाली नम्बर. 1 कार बनकर उभरी है।