हुंडई जनवरी 2021 डिस्काउंट – Santro, Grand i10 Nios, Aura, Kona EV

Hyundai Motor India

हुंडई इंडिया जनवरी 2021 में अपनी कारों पर कुछ आकर्षक सौदों और छूट की पेशकश कर रही है, जो कि नए साल की खरीदारी के लिए शानदार है

हुंडई मोटर्स इंडिया (Hyundai Motors India) भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और कंपनी के पास अपने डीलरशिप में अधिक खरीदारों को लुभाने और बिक्री को बढ़ावा देने के लिए कुछ वाहनों पर अभी कुछ आकर्षक छूट और ऑफर उपलब्ध हैं। ऐसे में अगर आप साल की शुरूआत में कार खरीदने के इच्छुक हैं तो आपके लिए यह बेहतर समय है।

बता दें कि हुंडई सैंट्रो भारतीय बाजार में हुंडई की सबसे सस्ती पेशकश है और इसके Era वेरिएंट को छोड़कर सभी ट्रिम्स की खरीद पर 20,000 रूपए की नकद छूट और 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। Era वेरिएंट पर 10,000 रूपए की नकद छूट और 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस मिला रहा है।

इसी तरह हुंडई ग्रैंड i10 Nios के 1.2 लीटर पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट की खरीद 5,000 रूपए की नकद छूट और 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस मिल रही है, जबकि 1.0 लीटर टर्बो वेरिएंट की खरीद पर 25,000 रूपए की नकद छूट और 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनेस मिल रहा है।

Hyundai Grandi10 Nios

Hyundai New Year Discounts – January 2021
Model Cash Discount Exchange bonus
Hyundai Santro (Era) Rs. 10,000 Rs. 15,000
Hyundai Santro (all trims except Era) Rs. 20,000 Rs. 15,000
Hyundai Grand i10 Nios (1.2L Petrol, CNG) Rs. 5,000 Rs. 10,000
Hyundai Grand i10 Nios (1.0L Turbo) Rs. 25,000 Rs. 10,000
Hyundai Aura (1.2L Petrol, 1.2L Diesel) Rs. 10,000 Rs. 15,000
Hyundai Aura (1.0L Turbo) Rs. 30,000 Rs. 15,000
Hyundai Aura (CNG) Rs. 15,000
Hyundai i20 NIL NIL
Hyundai Venue NIL NIL
Hyundai Verna NIL NIL
Hyundai Creta NIL NIL
Hyundai Tucson NIL NIL
Hyundai Kona EV Rs. 1.5 lakh NIL

कंपनी की कॉम्पैक्ट सेडान हुंडई औरा 1.2 लीटर पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट और 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनेस मिल रहा है, Hyundai Aura के 1.0 लीटर Turbo वेरिएंट की खरीद 30,000 रूपए की नकद छूट और 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनेस मिल रहा है।

इसी तरह Hyundai Aura (CNG) की खरीद पर 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस का लाभ उठाया जा सकता है। हुंडई कोना (Hyundai Kona) इस समय भारत में दक्षिण कोरियाई निर्माता की प्रमुख एकमात्र इलेक्ट्रिक वाहन है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे एक नया रूप मिल चुका है। हमारे बाजार में इस कार की खरीद पर 1.5 लाख रूपए की नकद छूट मिल रही है।

hyundai kona ev

बता दें कि हुंडई अपनी अन्य कारें जैसे हुंडई i20 (Hyundai i20), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), हुंडई वेर्ना (Hyundai Verna), हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson) की खरीद पर कोई छूट नहीं दे रही है। कंपनी भारत में क्रेटा के 7-सीटर एडिशन हुंडई अलकेजर को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।