जून में Hyundai की कारों पर भारी छूट – Santro, Elantra से लेकर i20 तक

Hyundai Venue

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने अपनी कारों की खरीद पर ग्राहकों के लिए छूट की पेशकश की है, जिसमें हुंडई आई10 (Hyundai i10), हुंडई आई20 (Hyundai i20), हुंडई एलांट्रा (Hyundai Elantra), हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson) और हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro) जैसी कारें शामिल हैं।

हुंडई मोटर (Hyundai Motor) ने मई 2020 में ग्लोबल लेवल पर कुल मिलाकर 2,17,510 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की तुलना में करीब 39.3 प्रतिशत कम है। लेकिन मई महीने में कंपनी ने भारत में कुल मिलाकर 12,583 यूनिट की बिक्री की है, जिसमें 5,700 कारें निर्यात की गई, जबकि 6,883 यूनिट की बिक्री घरेलू बाजार में हुई है।

कंपनी ने आधिकारिक तौर पर यह भी कहा है कि हाल ही में लॉन्च की गई नई जेनरेशन की हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की बुकिंग 24,000 यूनिट को पार कर गई है और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हुंडई क्लिक टू बाय (Hyundai Click to Buy) के माध्यम से अपनी कारों के लिए अन्य 15,000 बुकिंग भी प्राप्त की है।

कंपनी नए ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक ऑफर स्कीम और फाइनेंस ऑप्शन की पेशकश कर रही है, जिसके तहत कंपनी हुंडई आई10 (Hyundai i10), हुंडई आई20 (Hyundai i20), हुंडई एलांट्रा (Hyundai Elantra), हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson) और हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro) जैसी कारों की खरीद पर 1 लाख रूपए तक की छूट दे रही है।

Hyundai Elite I20

कंपनी हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro) हैचबैक के एरा वैरिएंट पर 30,000 रुपए की छूट दे रही है, जिसमें 10,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट है। कार के अन्य ग्रेड भी 20,000 रूपए की छूट के साथ उपलब्ध हैं, जिसमें 15 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है। कंपनी हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson) की खरीद पर 25,000 रूपए का कार्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।

हुंडई ग्रैंड i10 (Hyundai Grand i10) की खरीद पर जून में 60,000 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें 40,000 हजार कैश डिस्काउंट, 15,000 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 5,000 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। इसी तरह हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 NIOS) की खरीद पर 25,000 हजार रुपए की छूट मिल रही है, जिसमें 10,000 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 10,000 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 5,000 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं।

Hyundai Elantra

हुंडई एलिट आई20 (​Hyundai Elite i20) की खरीद पर 35,000 हजार रुपए की छूट मिल रही है, जिसमें 15,000 हजार कैश डिस्काउंट, 15,000 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 5,000 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट है, जबकि हुंडई एलांट्रा (Hyundai ​Elantra) की खरीद पर 1,00,000 लाख रुपए तक का फायदा लिया जा सकता है, जिसमें 40,000 हजार कैश डिस्काउंट, 40,000 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस और 20,000 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं।

बता दें कि कंपनी मेडिकल प्रोफेशनल्स जैसे डॉक्टर्स, नर्स और दवा कंपनियों के लिए स्पेशल ऑफर दे रही है, जबकि हुंडई औरा (Hyundai Aura), हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), हुंडई कोना ईवी (Hyundai Kona EV), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) और हुंडई वेर्ना (Hyundai Verna) जैसी कारों पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं मिल रही है।