हुंडई ने भारत में बंद किए क्रेटा और वेन्यू एसयूवी के कुछ वेरिएंट

hyundai-creta-vs-venue

हुंडई ने भारत में क्रेटा और वेन्यू के कुछ वेरिएंट को बंद कर दिया है, जिसमें डीजल और पेट्रोल द्वारा संचालित दोनों वेरिएंट शामिल हैं

भारत के एसयूवी सेगमेंट में हुंडई इंडिया का वर्चस्व है और निश्चित तौर पर क्रेटा और वेन्यू की इसमें सबसे बड़ी भूमिका है। अब कंपनी ने अपनी इन दोनों एसयूवी रेंज के वेरिएंट को अपडेट किया है। दरअसल कंपनी ने हाल ही में अपने डीलरों से कहा है कि वह क्रेटा और वेन्यू के कुछ वेरिएंट की बुकिंग को बंद कर दें।

इसके साथ ही कंपनी बुकिंग की गई कारों को लेकर डीलरों को ग्राहकों को विकल्प सुझाने और उपलब्ध स्टॉक के अनुसार डिलीवरी करने की सलाह दी है। क्रेटा के बंद हुए वेरिएंट में एसएक्स 1.4-लीटर पेट्रोल DCT और एसएक्स 1.5-लीटर, डीजल एटी है, तो वहीं हुंडई ने वेन्यू के 1.0 लीटर पेट्रोल वर्जन के एस(ओ) DCT, एसएक्स प्लस DCT डुअल टोन, एस(ओ) आईएमटी, एसएक्स(ओ) आईएमटी, एसएक्स(ओ) आईएमटी डुअल टोन को बंद किया है।

दूसरी ओर वेन्यू के 1.5-लीटर डीजल के एस(ओ) एमटी और एसएक्स(ओ) एमटी डुअल टोन को बंद किया है। हालाँकि कंपनी ने इन दोनों कारों के इन वेरिएंट कों बंद करने का कारण नहीं बताया है, लेकिन इसी सबसे बड़ी वजह सेमीकंडक्टर चिप की वैश्विक कमी माना जा रहा है, जिसके कारण कई कार निर्माताओं को अपने वाहन लाइनअप को बंद करने पड़े हैं या उन्हें कम उत्पादन का सामना करना पड़ा है।Hyundai-Creta-7.jpgइसके अलावा कंपनी ने हाल ही में अपनी एलांट्रा सेडान को भी वेबसाइट से हटा दिया है। हालाँकि इसके बाद भी भारतीय बाजार में नए वाहनों की मांग धीमी नहीं हुई है। नई कार खरीदने के लिए बहुत सारे खरीदार नियमित रूप से कतार में हैं, लेकिन उत्पादन की कमी के कारण, निर्माताओं के लिए उस मांग को पूरा करना मुश्किल हो गया है। इससे कई कारों की प्रतिक्षा अवधि कई महीनों तक बढ़ गई है।

वर्तमान में हुंडई क्रेटा की कीमत वर्तमान 10.23 लाख से लेकर 17.94 लाख (एक्स-शोरूम) तक है। इसे भारत में 1.5-लीटर, एनए पेट्रोल, 1.4-लीटर, टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर, टर्बो-डीजल के साथ तीन इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है, वहीं वेन्यू को 6.99 लाख से लेकर 11.87 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) में बेचा जाता है, जो 1.2-लीटर, एनए पेट्रोल, 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल यूनिट और 1.5-लीटर, टर्बो-डीजल के साथ तीन इंजन विकल्पों में उपलब्ध है।Hyundai Venue Sport-7बता दें कि हुंडई इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में हुंडई वेन्यू के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को कई मौकों पर रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, वहीं क्रेटा को भी इस साल फेसलिफ्ट अपडेट मिलने वाला है और इसे भी देखा गया है। फेसलिफ्ट मॉडल के साथ कारों के फ्रंट फेसिया में कुछ बदलाव होगा और इन्हें कुछ नई सुविधाएं भी मिल सकती हैं।