Hyundai दिसम्बर 2020 डिस्काउंट – Elantra, Grand i10 से लेकर i20 तक

Hyundai Grandi10 Nios

दिसम्बर 2020 में हुंडई अपनी कई कारों की खरीद पर छूट की पेशकश की है, जिसके बारे में यहां जाना जा सकता है

हुंडई इंडिया (Hyundai India) अपनी कारों पर इस साल के खत्म होने के पहले जबरदस्त डिस्कांउट दे रही है, जिसका फायदा खरीददार उठा सकते हैं। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को आकर्षक छूट, एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है।

हुंडई एलांट्रा (Hyundai Elantra)

हुंडई एलांट्रा को 30,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ लिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, पेट्रोल एमटी और पेट्रोल एटी वेरिएंट पर क्रमशः 70,000 रुपये और 30,000 रुपये की नकद छूट के साथ पेश किया जा रहा है। इसके अलावा डीजल मॉडल की खरीद पर 30,000 रूपए का कैश डिस्काउंट और 30,000 का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

हुंडई ग्रैंड आई10 (Hyundai Grand i10)

दिसम्बर 2020 में Hyundai Grand i10 की खरीद पर 40,000 रुपये की नकद छूट और 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस का लाभ उठाया जा सकता है।

hyundai grand i10

हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro)

दिसम्बर 2020 में सैंट्रो के मैग्ना, स्पोर्ट्ज और एस्टा ट्रिम्स की खरीद पर 30,000 रुपये की नकद छूट के साथ 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा Era वेरिएंट की खरीद पर 20,000 की नकद छूट और 15,000 का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

Hyundai Santro

हुंडई औरा (Hyundai Aura)

दिसम्बर 2020 में Hyundai Aura के डीजल और पेट्रोल वैरिएंट की खरीद पर 20,000 रुपये की नकद छूट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा टर्बो वेरिएंट की खरीद पर 50,000 रुपये की नकद छूट और 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनेस मिल रहा है।

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios)

Grand i10 Nios

कंपनी ग्रैंड i10 Nios की खरीद पर 15,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है, जबकि टर्बो वेरिएंट की खरीद पर 45,000 की नकद छूट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही रही है। हालांकि कंपनी हुंडई एलिट आई20 (Hyundai Elite i20) नई पीढ़ी, वेन्यू (Venue), वेर्ना (Verna), क्रेटा (Creta), टक्सन (Tucson) और कोना इलेक्ट्रिक (Kona Electric) की खरीद पर कोई छूट नहीं दे रही है।