हुंडई ने भारत में 10 लाख SUV की बिक्री के आंकड़े को किया पार

Hyundai SUV

हुंडई ने 10 लाख मेड इन इंडिया SUV की संचयी बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसमें घरेलू बिक्री और निर्यात शामिल है

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने घरेलू बिक्री और निर्यात के दोनों आंकड़ों के साथ-साथ भारत में अपनी एसयूवी की बिक्री के 10 लाख यूनिट के आंकड़े को पार कर लिया है। मिड साइज एसयूवी हुंडई क्रेटा को भारत में साल 2015 में लॉन्च किया गया था और यह कंपनी के लिए भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है।

भारतीय बाजार में अब तक इस एसयूवी की 5.9 लाख से अधिक यूनिट की बिक्री की गई है और विदेशों में इसके 2.2 मिलियन से भी अधिक यूनिट को निर्यात किया गया है। इसके अलावा पिछले साल क्रेटा के दूसरे जेनरेशन के लॉन्च के बाद विशेष रूप से क्रेटा की बिक्री मजबूत बनी हुई है, जो कि भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी है।

अपडेटेड स्टाइलिंग के साथ क्रेटा के नए एडिशन को बहुत सारे प्रीमियम फीचर्स मिले हैं, जिसमें एक पैनोरेमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें और ब्लू लिंक से जुड़ी कार तकनीक आदि शामिल है। इसके अलावा गाड़ी को कई इंजन और ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जो कि इसे इसे एक मल्टीपरपज वाहन बनाते हैं।

Hyundai SUVहुंडई क्रेटा के बाद कंपनी की सब-4-मीटर एसयूवी हुंडई वेन्यू ने भी निर्माता के एसयूवी की बिक्री को आगे बढ़ाने में मदद की है। इसे साल 2019 में लॉन्च किया गया था, जो कि देश में हुंडई ब्लू लिंक टेक के साथ पेश होने वाला पहला मॉडल था। हुंडई वेन्यू भी कई इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है और इसे नया iMT (इंटेलीजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) भी मिला है।

हुंडई मोटर इंडिया के सेल्स, मार्केटिंग एंड सर्विस के निदेशक तरुण गर्ग ने कहा, कि हमें अपने खरीददारों से हुंडई की ब्रांडेड एसयूवी के लिए जो प्यार और भरोसा मिला है, उसके लिए हम बेहद आभारी हैं। हमने नई टेक्नोलाजी के साथ कार बाजार में एक नए मानक स्थापित किए हैं और एसयूवी सेगमेंट को नए सिरे से परिभाषित किया है। घरेलू और निर्यात बाजारों में 1 मिलियन से भी ज्य़ादा एसयूवी की बिक्री के साथ हमने भारत में अपनी उपस्थिति के लगभग ढाई दशकों में मेक-इन-इंडिया के वादे को दोहराया है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि हुंडई की एसयूवी की बिक्री भारतीय बाजार में इतनी तेजी केवल पांच वर्षों में देखी गई है। कंपनी ने साल 2015 में 1 लाख से भी अधिक यूनिट बेची, जबकि 2016 में 2 लाख और 2017 में 3 लाख के स्तर पर पहुंच गई थी। 2018 में यह आंकड़ा 5 लाख को पार कर गया था, जबकि 2019 में 7 लाख का आंकड़ा पार किया। पिछले साल 9 लाख SUV की बिक्री का लक्ष्य हासिल किया गया था। हुंडई जल्द ही तीन पंक्ति वाली Alcazar के साथ अपने एसयूवी रेंज का विस्तार करने जा रही है।