हुंडई क्रेटा को 2023 में मिलेगा फेसलिफ्ट अवतार, मिलेंगे ADAS जैसे कई नए फीचर्स

new hyundai creta-2

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च होने पर बहुत सारे नए फीचर्स और सुरक्षा सुविधाएँ मिलेंगी

वर्तमान में हुंडई क्रेटा भारत में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। हालाँकि इन दिनों बाजार में इस सेगमेंट में तेजी से प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है और कई नई वाहनों की एंट्री हुई है और कई निर्माता नई कारों को लाने की योजना बना रहे हैं। लिहाजा हुंडई भी देश में क्रेटा को अपडेट देने की योजना बना रही है, जिसे साल 2023 की शुरूआत में भारत में लॉन्च किया जाएगा।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि हुंडई ने 2021 में क्रेटा फेसलिफ्ट का इंडोनेशिया में खुलासा किया था, जिसे एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई अपडेट मिले हैं। इस तरह उम्मीद है कि इंडियन स्पेक क्रेटा फेसलिफ्ट को भी इसी तरह के अपडेट मिलेंगे। इसके साथ ही कंपनी इस साल आने वाले महीनों में नई जेनरेशन टक्सन को भी लॉन्च करेगी, जबकि साल के अंत तक स्थानीय रूप से असेंबल की गई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक को भी लॉन्च करेगी।

हुंडई ने भारत में इसी तरह के अपडेट के साथ अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू को भी लॉन्च किया है। क्रेटा के नए जेनरेशन को 2020 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था और यह चीन में बेची जा रही iX25 के समान आर्टिटेक्चर पर आधारित है। हालाँकि फेसलिफ्ट मॉडल कंपनी के नए सेंसियस स्पोर्टीनेस डिज़ाइन भाषा का पालन करेगी, जो हुंडई के वैश्विक डिजाइन दर्शन के अनुरूप होगी।

creta facelift-2

यह एक्सटीरियर स्टाइलिंग ठीक उसी तरह का होगा, जैसे फेसलिफ़्टेड वेन्यू को मिला है और नई जेनरेशन टक्सन को मिलने वाला है। इसके एक्सटीरियर में पैरामीट्रिक ग्रिल, इंटीग्रेटेड एलईडी लाइटिंग सिस्टम, नए हेडलाइट्स, नए डिज़ाइन वाला फ्रंट बम्पर, शार्प एलईडी टेललाइट्स, ट्वीक्ड टेलगेट और नए डिज़ाइन वाले अलॉय व्हील आदि होंगे। हालाँकि हम फेसलिफ्ट मॉडल के साथ कार के आकार में किसी परिवर्तन की उम्मीद नहीं करते हैं।

इंडियन स्पेक क्रेटा फेसलिफ्ट को इंडोनेशियाई मॉडल से अलग करने के लिए बम्पर में मामूली अपडेट मिल सकते हैं, जबकि इंटीरियर में समान डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल मिलेगा। कार के फीचर्स को भी अपडेट किया जाएगा और इसे 10.25-इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नई ब्लूलिंक कनेक्टिविटी मिलने की उम्मीद है।

creta facelift interiorकार को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) आधारित सुरक्षा भी मिलेगी, जिसमें अनुकूली क्रूज कंट्रोल, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग शामिल होगा। हालाँकि कार के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है और इस तरह यह 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल (115 पीएस की पावर), 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल (140 पीएस की पावर) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस की पावर) द्वारा संचालित होती रहेगी।