हुंडई क्रेटा एसएक्स एग्जीक्यूटिव वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 13.14 लाख रूपए से शुरू

Hyundai-Creta-7.jpg

हुंडई क्रेटा एसएक्स एग्जीक्यूटिव वेरिएंट को ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाएं नहीं मिलती हैं

कुछ महीने पहले हुंडई ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली क्रेटा की कीमतों में वृद्धि की थी, जिसके कारण क्रेटा की कीमतों में करीब 20,000 रूपए तक की बढ़ोत्तरी हुई थी। इसके साथ ही कंपनी ने बेस ई ट्रिम में कुछ विशेषताओं को हटा दिया था, लेकिन इस दक्षिण कोरियाई निर्माता ने अब अपनी इस एसयूवी के एक नए एसएक्स एग्जीक्यूटिव वेरिएंट को लॉन्च किया है।

क्रेटा का नया एसएक्स एग्जीक्यूटिव वेरिएंट मूलरूप से रेग्यूलर एसएक्स ग्रेड पर आधारित है और इसे एस और एसएक्स ट्रिम्स के बीच रखा गया है। इस वेरिएंट को पावर देने के लिए 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिला है, जो कि 115 पीएस की अधिकतम पावर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है।

इसके अलावा यह वेरिएंट 1.5-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ 115 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। क्रेटा एसएक्स एग्जीक्यूटिव को केवल छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने 1.5-लीटर पेट्रोल MT SX एग्जीक्यूटिव की कीमत 13.14 लाख रूपए तय की है, जबकि 1.5-लीटर डीजल एमटी एसएक्स एग्जीक्यूटिव की कीमत 14.14 लाख (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) रूपए तय की है।

2020 hyundai creta

एसएक्स ग्रेड की तुलना में एसएक्स एग्जीक्यूटिव एडिशन लगभग 79,000 रूपए सस्ता है और इसमें 10.25-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सहित कई सुविधाओं को हटा दिया गया है। इस वेरिएंट से हुंडई की ब्लूलिंक इन-कार कनेक्टिविटी, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कॉम्पेबिलिटी, वॉयस रिकग्निशन फंक्शन, Arkamys साउंड मूड, ड्राइवर रियरव्यू मॉनिटर को हटा दिया गया है।

हालांकि इसमें बॉडी-कलर्ड डोर हैंडल, डे/नाइट मिरर, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ माउंटेड कंट्रोल्स, रिवर्स कैमरा, यूएसबी पोर्ट, शार्क फिन एंटेना, ब्लूटूथ माइक आदि जैसे इक्वीपमेंट मिलते हैं। दूसरी ओर एसएक्स एमटी पेट्रोल ट्रिम की कीमत 13.93 लाख रूपए और डीजल एडिशन की कीमत 14.93 लाख रूपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) है।

2020 Hyundai Creta6

देश में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई ने इस वेरिएंट के साथ लोगों के लिए एक सस्ता विकल्प पेश करने की कोशिश की है, जिससे कंपनी अपनी सेल्स वॉल्यूम को बढ़ाने की भी सोच रही है। यह वेरिएंट एस एमटी से करीब 95,000 रूपए महंगा है। वर्तमान में 1.4 डीसीटी एसएक्स (ओ) रेंज क्रेटा का सबसे टॉप मॉडल है, जिसकी कीमत 17.67 लाख रूपए और 1.5 एटी एसएक्स (ओ) डीजल की कीमत 17.62 लाख रूपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) है। कार का 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 140 पीएस की पावर और 242 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है और इसे सात-स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है।