भारत में 7-सीटों वाली Hyundai Creta पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखी

2020 Hyundai Creta 7 Seater

सात सीटों वाली हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को अगले साल तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है और इसका मुकाबला टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas) और एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) से होगा

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) ने मार्च 2020 में दूसरे जेनरेशन की हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 9.99 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए से शुरू है। हेल्थ क्राइसिस के कारण ऑटोमोबाइल उद्योग में मंदी होने के बाद भी इस कार को जबरदस्त फीडबैक मिला है और अब तक 24,000 यूनिट की बुकिंग हो चुकी है। क्रेटा भारत में मई 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के रूप में भी उभरी है।

इसके अलावा किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के आगमन के पहले भी क्रेटा ने इस सेगमेंट का नेतृत्व किया है। इसी सफलता को भुनाने के लिए कंपनी अब क्रेटा के 7 सीटों वाले (Seven-Seater Hyundai Creta) एडिशन पर कार्य कर रही है और हाल ही में यह कार भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान नज़र आई है।

चूंकि कई निर्माता भारत के लिए थ्री रो वाली मिड-साइज़ की एसयूवी पर कार्य कर रहे हैं, जिसमें टाटा हैरियर पर बेस्ड टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas) और एमजी हेक्टर पर बेस्ड एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) है, जो आने वाले दिनों में मार्केट को हिट करने की क्षमता रखती हैं। ऐसे में हुंडई भी क्रेटा के 7 सीटर को भारत में लॉन्च कर सकता है।

तस्वीरों में 7 सीटर हुंडई क्रेटा कवर से ढ़की हुई है, लेकिन इसके अलॉय व्हील रेग्यूलर 5-सीटर क्रेटा की झलक देते हैं। कार में अतरिक्त सीटों को जोड़ने के लिए रियर एंड को बढ़ाया गया है और इसके इंजीनियरिंग बिट्स दोनों मॉडलों को एक दूसरे से अलग करते हैं। कंपनी की इंजीनियरिंग टीम ने रियर के टेलगेट को फिर से डिज़ाइन किया है, जबकि एलईडी टेल लैंप और अपग्रेड बम्पर के साथ भी बदलाव देखा जा सकता है।

सात सीटों वाली क्रेटा को पावर देने के लिए 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो छह-स्पीड मैनुअल और तीन अलग-अलग ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ हो सकती है। इंटीरियर काफी हद तक 5-सीटर क्रेटा की तरह होगा, लेकिन कीमत की बढ़ोत्तरी को सही सिद्ध करने के लिए कई अन्य इक्वीपमेंट जोड़े जा सकते हैं। 7-सीटर क्रेटा की कीमत 13 लाख से लेकर 19 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए के बीच हो सकती है।