जनवरी 2021 में 78% की वृद्धि के साथ Hyundai Creta बनी टॉप सेलिंग SUV

2020 Hyundai Creta

जनवरी 2021 में हुंडई क्रेटा की बिक्री में 78.02 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है, जो कि साल के शुरुआती महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) ने दूसरे जेनरेशन की हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) एसयूवी को भारत में मार्च 2020 में लॉन्च किया था और तब से यह एसयूवी न केवल अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने कार वाली बनी हुई है, बल्कि यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी बन गई है।

SUV सेगमेंट में जनवरी 2021 में भी इस कार की बिक्री में 78 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। हुंडई ने जनवरी 2021 में क्रेटा की कुल 12,284 से ज्यादा यूनिट की बिक्री की है, जो कि जनवरी 2020 मे बेची गई 6,900 यूनिट्स के मुकाबले करीब 78.02 प्रतिशत की सालाना वृद्धि है।

जनवरी 2021 में क्रेटा अपने सहयोगी ब्रांड और सबसे प्रमुख प्रतिद्वंदी किआ सेल्टोस से भी आगे रही। किआ मोटर्स ने जनवरी 2021 में सेल्टोस की जहां 9,869 यूनिट की बिक्री की है, वहीं क्रेटा 12,284 यूनिट के साथ किआ सेल्टोस के मुकाबले 2,415 यूनिट ज्यादा रही। सेल्टोस की बिक्री में जहाँ 34 फीसदी की गिरावट है। वहीं क्रेटा की बिक्री में 78 फीसदी की वृद्धि हुई है।

hyundai Creta

इसके अलावा कैलेंडर वर्ष 2020 में हुंडई इंडिया ने इस मिड साइज एसयूवी की लगभग 97,000 यूनिट की बिक्री की है, जबकि दिसंबर 2020 में क्रेटा की 10,592 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि 2019 में इसी अवधि में 6,713 यूनिट की तुलना में 58 प्रतिशत की वृद्धि थी।

वर्तमान में क्रेटा की कीमत 10 लाख रूपए से लेकर 17.54 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक है और इसे कुल तीन इंजन विकल्प और कई ट्रांसमिशन विकल्पों में पेश किया गया है। हुंडई इस साल क्रेटा के सीमा को भी विस्तार देगी और क्रेटा के सात-सीटर एडिशन को भी संभवतः हुंडई अलकेजर के नाम से लॉन्च करेगी, जो कि एमजी हेक्टर प्लस, आगामी टाटा सफारी और आगामी नई जेनरेशन महिंद्रा एक्सयूवी500 के मुकाबले होगी।

2020 hyundai creta

हुंडई अलकजेर को पांच-सीटर के समान पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल शामिल होंगे। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 115 PS और 144 Nm, 1.5-लीटर डीजल मोटर 115 PS और 250 Nm और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट 140 पीएस की पावर और 242 एनएम के टॉर्क को विकसित करती है।

स्टैंडर्ड के रूप में कार को छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है, जबकि डीजल यूनिट में छह-स्पीड टॉर्क कनवर्टर एटी और टर्बो पेट्रोल में सात-स्पीड डीसीटी और पेट्रोल में सीवीटी वैकल्पिक है। तीन पंक्ति वाली क्रेटा के एक्सटेरियर में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जबकि फीचर्स के रूप में इसे 10.25 इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, छह एयरबैग्स, वायरलेस चार्जर, कनेक्टिविटी ऑप्शन प्राप्त हो सकते हैं।