फरवरी 2021 में हुंडई क्रेटा बनी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV

2020 hyundai creta

फरवरी 2021 में हुंडई क्रेटा ने SUV बिक्री चार्ट में शीर्ष पर अपना शासन जारी रखा और इसकी 12,428 यूनिट की बिक्री हुई

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) भारतीय बाजार में अपनी प्रमुख एसयूवी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को E, EX, S, SX और SX (O) के साथ 5 ट्रिम में बेचती है, जिसकी कीमत 10 लाख रूपए से लेकर 17.54 लाख (एक्स-शोरूम) तक है। इस मिड साइज एसयूवी के दूसरे जेनरेशन का ऑटो एक्सपो 2020 में अनावरण किया गया था, जबकि यह मार्च 2020 के मध्य में लॉन्च की गई थी।

दूसरे जेनरेशन के लॉन्च के बाद से ही इस एसयूवी ने बाजार में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने सिबलिंग किआ सेल्टोस को पीछे करने में कामयाब रही है। इस वक्त यह एसयूवी पिछले कई महीनों से भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है। यह मिड साइज की एसयूवी वर्ष की दूसरी छमाही में एक से अधिक अवसरों पर देश में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी के रूप में उभरी है।

क्रेटा की बिक्री का सिलसिला नए साल में भी नहीं बदला और फरवरी में इसकी 12,428 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल इसी दौरान केवल 700 यूनिट थी। इस तरह देखा जाए तो क्रेटा की बिक्री में सालाना आधार पर 1675 प्रतिशत की वृद्धी हुई है। इसके साथ ही क्रेटा फरवरी 2021 में देश की पांचवीं सबसे अधिक बिकने वाली यात्री कार बन गई, जबकि पहले चार कारों में मारूति सुजुकी के एंट्री-लेवल मॉडल रहे।

hyundai Creta

फरवरी 2021 में हुंडई ब्रांड की एक अन्य एसयूवी हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। वेन्यू की फरवरी 2021 में 11,224 यूनिट बेची गई, जबकि फरवरी 2020 में यह आंकड़ा 10,321 यूनिट का था। इस तरह वेन्यू की बिक्री में सालाना आधार पर 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

हुंडई की इन दोनों SUV ने हुंडई को CY2020 में पूरे PV सेक्टर में सबसे ज्यादा SUV की बिक्री दर्ज करने में मदद की है। भारत में क्रेटा का मुकाबला किआ सेल्टोस, टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर, निसान किक्स जैसी बेहद प्रतिस्पर्धी मिड साइज एसयूवी से है और इसे तीन अलग-अलग इंजन विकल्पों में बेचा जाता है।

2020 Hyundai Creta6

क्रेटा को पावर देने के लिए 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल यूनिट मिला है, जो कि 115 PS की अधिकतम पावर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है जबकि 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो डीजल 115 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसी तरह 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल लाइनअप में सबसे शक्तिशाली है और यह 140 पीएस की अधिकतम पावर और 242 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

इंजन के सभी विकल्पों को एक स्टैंडर्ड मैनुअल या प्रत्येक को एक अलग ट्रांसमिशन विकल्प के साथ बेचा जाता है, जबकि 7-स्पीड डीसीटी कार के टॉप वेरिएंट में मिलता है। कंपनी भारत में जल्द ही Alcazar का भी डेब्यू करेगी।