मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा की बादशाहत कायम, देखें दिसंबर 2024 की टॉप 10 एसयूवी लिस्ट

Hyundai creta
Pic Source: Khushboo Singh

हुंडई क्रेटा दिसंबर 2024 में 12,608 यूनिट की बिक्री के साथ मिडसाइज एसयूवी सूची में महिंद्रा स्कॉर्पियो, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से आगे रही

भारत में मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा 2024 के अंतिम महीने में शीर्ष स्थान पर रही। क्रेटा की 12,608 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई, जो दिसंबर 2023 में बेची गई 9,243 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 36 प्रतिशत की वृद्धि है। इसकी लगातार मांग एक सेगमेंट लीडर के रूप में इसकी स्थिति को मजबूत करती है, जो फीचर-रिच पैकेज में हुंडई की प्रतिस्पर्धी कीमत से मजबूत होती है।

महिंद्रा की स्कॉर्पियो 12,195 यूनिट के साथ दूसरे स्थान पर रही, जो दिसंबर 2023 में बेची गई 11,355 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 7 प्रतिशत अधिक है। स्कॉर्पियो की मजबूत बनावट और मजबूत ऑफ-रोड क्षमता इसकी लोकप्रियता का एक बड़ा कारण है। तीसरे स्थान पर, महिंद्रा XUV700 ने 25 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की, जिसकी बिक्री दिसंबर 2023 में 5,881 यूनिट की तुलना में बढ़कर 7,337 यूनिट की रही है।

उच्च-स्तरीय टेक्नोलॉजी, पावरफुल इंजन विकल्पों और विस्तृत रेंज में प्रीमियम सुविधाओं की उपस्थिति ने इसे एसयूवी उत्साही लोगों के बीच पसंदीदा विकल्प बना दिया है। चौथे स्थान पर स्थित मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की 7,093 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है, जो दिसंबर 2023 में बेची गई 6,988 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 2 प्रतिशत की मामूली वृद्धि है।

maruti grand vitara-17
Pic Source: Aniket Gawas
रैंक टॉप 10 मिडसाइज एसयूवी दिसंबर 2024 दिसंबर 2023
1. हुंडई क्रेटा (36%) 12,608 9,243
2. महिंद्रा स्कार्पियो (7%) 12,195 11,355
3. महिंद्रा XUV700 (25%) 7,337 5,881
4. मारुति ग्रैंड विटारा (2%) 7,093 6,988
5. टाटा कर्व 4,994   –
6. टोयोटा हाइराइडर (-4%) 4,770 4,976
7. किआ सेल्टोस (-72%) 2,830 9,957
8. स्कोडा कुशाक (-1%) 2,465 2,485
9. फॉक्सवैगन ताइगुन (-5%) 2,335 2,456
10. होंडा एलिवेट (-47%) 2,334 4,376

मारुति की हाइब्रिड तकनीक, कीमत और माइलेज इसकी बिक्री का बड़ा कारण है। कुछ महीने पहले पेश की गई टाटा की कर्व ने बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और दिसंबर 2024 में इसकी कुल 4,994 यूनिट बेची गईं हैं। इस बीच, टोयोटा की हाइराइडर की बिक्री में 4 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और दिसंबर 2024 में इसकी बिक्री का आंकड़ा 4,770 यूनिट का रहा है।

किआ सेल्टोस 2,830 यूनिट की बिक्री के साथ मध्यम आकार की एसयूवी सूची में सातवें स्थान पर आ गई, जबकि बारह महीने पहले इसी अवधि के दौरान इसकी 9,957 यूनिट की बिक्री हुई थी, जिसमें सालाना आधार पर 72 प्रतिशत की गिरावट आई है। स्कोडा कुशाक 2,465 यूनिट के साथ आठवें स्थान पर रही, जो दिसंबर 2023 में बेची गई 2,485 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 1 प्रतिशत की गिरावट है।

skoda kushaq Onyx-2

वहीं फॉक्सवैगन ताइगुन ने 5 प्रतिशत की सालाना गिरावट के साथ 2,456 यूनिट के मुकाबले 2,335 यूनिट की बिक्री हासिल की है, जबकि होंडा एलिवेट 47 प्रतिशत की सालाना गिरावट के साथ 4,376 यूनिट के मुकाबले 2,334 यूनिट के साथ टॉप 10 में शामिल रही है।