
हुंडई क्रेटा की बिक्री बड़ी संख्या में जारी है, और मध्य आकार की एसयूवी अगस्त 2020 में सबसे अधिक बिकने वाली हुंडई कार बन गई है
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Ltd) ने मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में बढ़ते कॉम्पिटेशन को देखते हुए मार्च 2020 में अपनी प्रमुख एसयूवी हुंडई क्रेटा (2020 Hyundai Creta) के दूसरे जेनरेशन को लॉन्च किया था और इसके साथ ही यह एसयूवी भारत में अगस्त 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है।
अगस्त 2020 की बिक्री में हुंडई क्रेटा करीब 96 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की है और कुल मिलाकर 11,758 यूनिट बेचने में कामयाब रही है। कार निर्माता ने पिछले साल अगस्त 2019 क्रेटा की 6,001 यूनिट बेचीं थी। इस संख्या ने क्रेटा को सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई कार बना दिया है, साथ ही अगस्त 2020 में भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है।
कंपनी को इस कार के लिए अब तक 65,000 से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। हुंडई ने हाल ही में केवल चार सालों में इस एसयूवी की 5 लाख यूनिट कि बिक्री का भी रिकार्ड बनाया है और यह अपनी प्रमुख क़ॉम्पिटेटर किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के 10,655 यूनिट से भी आगे निकल गई है।
क्रेटा को पावर देने के लिए 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जिसमें गैसोलीन यूनिट 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है, जबकि डीजल इंजन 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसी तरह टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का टॉर्क जेनेरेट करता है।
ट्रांसमिशन में क्रमशः 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एटी और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन शामिल हैं। भारत निर्मित हुंडई क्रेटा को दुनिया भर के 88 देशों में निर्यात भी किया जाता है। कंपनी ने 20,000 से भी ज्यादा यूनिट्स की डिलीवरी कर चुकी है। भारत में इसका मुकाबला किआ सेल्टोस, निसान किक्स, रेनोल्ट डस्टर, एमजी हेक्टर आदि से है।
क्रेटा में फीचर्स की बात करें तो क्रेटा में सनरूफ, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, मल्टीपरपज स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एयर प्यूरीफायर के लिए टच कंट्रोल्स और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर आदि से लैस है।