हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 13.35 लाख रूपए से शुरू

hyundai creta knight edition

हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन को कॉस्मेटिक अपडेट के साथ रेड ब्रेक कैलिपर्स,  नाइट एडिशन बैज और ब्लैक इंटीरियर थीम मिलती है

हुंडई क्रेटा भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है और यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से भी एक है। इस कार के दूसरे जेनरेशन को देश में 2020 में पेश किया गया था और यह खरीददारों के एक बड़े वर्ग का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रही है। अब हुंडई इंडिया ने अपनी इस पेशकश को और भी खास बनाने के लिए इसके एक नए एडिशन को बाजार में उतारा है।

दरअसल हुंडई ने भारत में क्रेटा नाइट एडिशन को लॉन्च किया है और यह एस प्लस और एसएक्स (ओ) के साथ दो ट्रिम पर आधारित है। इसकी कीमत 13.35 लाख रूपए से लेकर 18.02 लाख रूपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस नए एडिशन को रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले एक्सटीरियर में कुछ विजुअल अपडेट के साथ इंटीरियर में भी कुछ बदलाव मिले हैं।

इस स्पेशल एडिशन में रेड इंसर्ट के साथ ग्लास ब्लैक फ्रंट ग्रिल, डार्क मेटल-फिनिश्ड अलॉय व्हील्स, फ्रंट व रियर में बैश प्लेट्स, साइड सिल गार्निश, रूफ रेल्स और ओआरवीएम पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश दिया गया है। इसमें सिग्नेचर लाइटनिंग आर्क भी होगा, जो रूफ के किनारों और सी-पिलर्स को कवर करता है। एसयूवी में अतिरिक्त स्पोर्टीनेस को जोड़ने के लिए फ्रंट डिस्क ब्रेक के कैलिपर्स को ब्राइट रेड कलर दिया गया है।hyundai creta knight edition-2इंटीरियर की बात करें तो एसी वेंट्स पर कलर्ड इंसर्ट के साथ एक ऑल-ब्लैक थीम है, जबकि सीट अपहोल्स्ट्री और लैदर से लिपटे स्टीयरिंग व्हील पर कलर्ड स्टिचिंग मिली है। इसके अलावा इस मॉडल को स्टैंडर्ड मॉडल से अलग करने के लिए टेलगेट पर नाइट एडिशन लोगो भी दिया गया है। चूंकि नाइट एडिशन वर्जन S प्लस और SX (ऑप्शनल) के साथ दो ट्रिम पर आधारित है।

संबंधित ट्रिम में पैनोरैमिक सनरूफ, क्रिसेंट ग्लो एलईडी डीआरएल के साथ ट्रायो-बीम एलईडी हेडलैम्प्स, 16-इंच के अलॉय व्हील और एलईडी रीडिंग लैंप की भी सुविधा है। खरीददारों के लिए नाइट एडिशन दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें पहला 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115 पीएस की पावर /144 एनएम का टॉर्क) और दूसरा 1.5-लीटर, टर्बो-डीजल (115 पीएस की पावर /250 एनएम का टॉर्क) इंजन शामिल है।hyundai creta knight edition-3हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन पेट्रोल को छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी ऑटो के साथ जोड़ा गया है, जबकि डीजल इंजन  को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। वर्तमान में हुंडई क्रेटा की कीमत 10.28 लाख रूपए से लेकर 18.02 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक जाती है।