
वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में Hyundai Creta 52,898 यूनिट की बिक्री के साथ भारत की नंबर 1 SUV बनी
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने भारतीय एसयूवी बाजार में अपना दबदबा जारी रखा है और वित्तीय वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में हुंडई क्रेटा ने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी के रूप में शीर्ष स्थान हासिल किया है। इस अवधि के दौरान इस प्रतिष्ठित मध्यम आकार की एसयूवी की 52,898 यूनिट की बिक्री हुई है, जिससे इस सेगमेंट में इसका नेतृत्व और मजबूत हुआ है।
यह उपलब्धि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के लिए एक और उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ मेल खाती है। कंपनी ने घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों सहित 2.5 मिलियन संचयी एसयूवी बिक्री को पार कर लिया है। इसके अतिरिक्त, अकेले Hyundai CRETA ने अपनी स्थापना के बाद से 1.5 मिलियन बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है, जो इसकी लगातार लोकप्रियता को दर्शाता है।
2015 में लॉन्च हुई, Hyundai CRETA तेजी से भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग में एक गेम-चेंजर के रूप में उभरी है, जिसने उपभोक्ताओं के लिए SUV अनुभव को फिर से परिभाषित किया। अपनी स्टाइलिंग, फीचर-रिच केबिन और पावरट्रेन विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ, CRETA अर्बन और सेमी-अर्बन शहरी बाजारों में भारतीय खरीदारों के लिए एक पसंदीदा विकल्प बना हुआ है।
2024 में लॉन्च किए गए CRETA के नवीनतम संस्करण में अपडेटेड डिज़ाइन, ADAS का एक मजबूत सूट और एक उन्नत इंफोटेनमेंट शामिल है। इन अपडेट ने भारतीय ग्राहकों के बीच इसकी अपील बनाए रखने, प्रतिस्पर्धी एसयूवी सेगमेंट में लगातार मांग बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
वहीं इस साल की शुरुआत में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कंपनी ने क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत बेस एग्जीक्यूटिव वेरिएंट के लिए 17.99 लाख रुपये है, जबकि स्मार्ट और स्मार्ट (O) वेरिएंट की कीमत क्रमश: 18.99 लाख रुपये और 19.49 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है। वहीं प्रीमियम वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है। वहीं स्मार्ट (ऑप्शनल) 51.4 kWh वेरिएंट 21.49 लाख रुपये और रेंज-टॉपिंग एक्सीलेंस LR 51.4 kWh वेरिएंट को 23.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।
Hyundai Creta Electric में एक बार चार्ज करने पर 473 किमी तक की रेंज का दावा किया गया है। यह 75 से अधिक सेफ्टी फीचर्स के साथ-साथ सिंगल-पैडल ड्राइविंग, पैनोरैमिक सनरूफ, लेवल 2 ADAS, शिफ्ट-बाय-वायर तकनीक से लैस है। इसमें वाहन के अंदर और बाहर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चार्ज करने के लिए व्हीकल टू लोड (V2L) तकनीक भी मिलती है।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 7,62,052 यूनिट की बिक्री दर्ज की। इसमें 5,98,666 यूनिट की घरेलू बिक्री और 1,63,386 यूनिट का निर्यात शामिल है। हुंडई ने मार्च 2025 में 67,320 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जिसमें घरेलू बाजार में 51,820 यूनिट और 15,500 यूनिट का निर्यात शामिल है। जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.6 फीसदी की वृद्धि है।