2023 हुंडई क्रेटा के भारत में अगले साल बिक्री पर जाने की उम्मीद है और इसे पावर देने के लिए 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 160 एचपी की पावर विकसित करने में सक्षम होगा
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में आयोनिक 6 इलेक्ट्रिक सेडान का प्रदर्शन करेगी। कंपनी आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक की कीमतों की घोषणा भी इसी मोटरिंग शो में करेगी। इसके अलावा कंपनी इस इवेंट में और भी नई कारों का प्रदर्शन करेगी, हालाँकि अभी तक इसके बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है।
खबरों की मानें तो ऑटो एक्सपो 2023 में नई जनरेशन वेर्ना के ग्लोबल डेब्यू करने के भी उम्मीद है और हमें उम्मीद है कि कंपनी अगले साल भारत में कई नए मॉडलों को लॉन्च करेगी, जिसमें फेसलिफ्ट ग्रैंड i10 निओस कॉम्पैक्ट हैचबैक और औरा कॉम्पैक्ट सेडान शामिल हैं। इसके साथ ही देश में क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन को भी लॉन्च किया जाएगा और इसे कई अपडेट मिलेंगे।
अगले साल की तीसरी या अंतिम तिमाही में हुंडई कथित तौर पर टाटा पंच के मुकाबले एक नई माइक्रो एसयूवी को लाएगी। इसमें पहले ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध कैस्पर से प्रेरित डिजाइन एलिमेंट होंगे। यह कार ब्रांड की नई सेंसुअस स्पोर्टीनेस फिलोसोफी पर आधारित है और इसी तरह का एक्सटीरियर अपडेट क्रेटा को भी मिलेगा।
क्रेटा का फ्रंट फेसिया भारत में कुछ महीने पहले लॉन्च की गई नई जेनरेशन टक्सन से प्रेरित होगा, जबकि ग्रिल सेक्शन और नए हेडलैम्प्स और अपडेटेड बम्पर का सहज एकीकरण ध्यान आकर्षित करेगा। 2023 हुंडई क्रेटा के मुख्य आकर्षण में से एक बड़ा टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी शामिल होगा।
मौजूदा 1.4-लीटर T-GDI पेट्रोल इंजन का बड़े पैमाने पर हुंडई और किआ के लाइनअप में इस्तेमाल किया जाता है, जो कि 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और किआ कैरेंस में उपलब्ध है। इस तरह अप्रैल 2023 तक ज्यादा कड़े उत्सर्जन मानकों के लागू होने के साथ 1.4-लीटर टर्बो यूनिट को नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ बदला जाएगा।
नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के मौजूदा इंजन की तुलना में ज्यादा पावरफुल होने की संभावना है, क्योंकि यह लगभग 160 एचपी की पावर को विकसित कर सकता है। बेहतर माइलेज के लिए इसे माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक मिल सकती है। वहीं 1.5-लीटर चार-सिलेंडर, नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल (115 पीएस की पावर/ 144 एनएम का टॉर्क) और 1.5-लीटर टर्बो डीजल (115 पीएस की पावर/ 250 एनएम का टॉर्क) इंजन को जारी रखे जानें की उम्मीद है।