भारत में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट अगले साल हो सकती है लॉन्च

2022-Hyundai-Creta-Facelift-Rendered

2022 हुंडई क्रेटा को मौजूदा 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-डीजल और 1.4 लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 2022 के अंत तक लॉन्च कर  किया जा सकता है

हुंडई क्रेटा भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है और कंपनी ने इसके दूसरे जेनरेशन को मार्च 2020 में लॉन्च किय़ा था। भारत के साथ-साथ विदेशी बाजारों में भी क्रेटा बिक्री के मामले में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। खबरों की मानें तो मौजूदा प्रतिस्पर्धी दौर में कंपनी इसके आकर्षण को बनाए रखने के लिए इसे समय समय पर अपडेट देना चाहती है और प्रतीत होता है कि कंपनी ने इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन पर काम करना शुरू कर दिया है।

दरअसल हाल ही में क्रेटा फेसलिफ्ट वर्जन को विदेशी सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि कंपनी ने क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन पर कार्य करना शुरू कर दिया है। तस्वीरों की मानें तो आगामी क्रेटा फेसलिफ्ट को एक नया नया फ्रंट फेसिया मिलने वाला है, जो कि हुंडई टक्सन के नए जेनरेशन से प्रेरित है। हालांकि टक्सन का नया जेनरेशन भारत में नहीं है।

क्रेटा फेसलिफ्ट में इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ फ्रंट ग्रिल में पूरी तरह से नया डिज़ाइन है और हेडलैम्प्स, टर्न इंडिकेटर्स और फॉगलैम्प्स फ्रंट बंपर में नीछे की तरफ हैं। इसके प्रमुख आकर्षण में अलॉय व्हील भी है जो मौजूदा मॉडल से अलग है, जबकि टेललाइट्स को भी अपडेट किया जा सकता है और शायद बंपर को भी बदला जा सकता है। इसके अलावा बाकी का डिज़ाइन अपरिवर्तित रहने की संभावना है।2022-Hyundai-Creta-Facelift-2क्रेटा के इंटीरियर में कुछ बदलाव हो सकते हैं, जिसमें फिर से डिज़ाइन किया गया डैशबोर्ड, नए अपहोल्स्ट्री विकल्प और कुछ अतिरिक्त इक्वीपमेंट हो सकते हैं। मौजूदा क्रेटा को ड्यूल-टोन प्रीमियम इंटीरियर दिया गया है और यह एप्पल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नए मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, लैदर सीट्स और 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि के साथ लैस की गई है।

हालांकि फेसलिप्ट वर्जन के साथ एसयूवी के पावरट्रेन में बदलाव होने की उम्मीद नहीं है और इसे पहले की तरह तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाना सकता है। हुंडई क्रेटा का पहला यूनिट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो कि 115 पीएस की पावर और 144 न्यूटन मीटर का विकसित करता है, जबकि दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-डीजल यूनिट है जो कि 115 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है।Hyundai Creta_-9इसके अलावा भारत में क्रेटा 1.4 लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश की जाती है, जो कि 140 की पीएस की पावर और 242 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड एमटी, सीवीटी, 6-स्पीड एटी और 7-स्पीड डीसीटी शामिल हैं, जो कि विभिन्न इंजनों पर उपलब्ध हैं।

आगामी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के 2022 की शुरुआत में ग्लोबल डेब्यू होने की उम्मीद है और इसे सबसे पहले चीन, इंडोनेशिया और दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। वर्तमान में क्रेटा की कीमत 10.16 लाख रूपए से लेकर 17.78 लाख रूपए (एक्स शोरूम, नई दिल्ली) तक है। फेसलिफ्ट वर्जन के साथ कार की कीमतों में भी वृद्धि होने की उम्मीद है।