हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की बुकिंग 25,000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू हो गई है और इसे 17 जनवरी, 2025 को लॉन्च किया जाएगा
हुंडई इंडिया ने आधिकारिक तौर पर 25,000 रुपये के टोकन भुगतान पर क्रेटा ईवी के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। देश भर में ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी को ब्रांड के ‘क्लिक टू बाय’ पोर्टल के साथ-साथ भारतीय बाजार में कंपनी की अधिकृत डीलरशिप पर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक चार ट्रिम्स एग्जीक्यूटिव, एक्सीलेंस, प्रीमियम और स्मार्ट में उपलब्ध होगी। क्रेटा ईवी की कीमत की घोषणा 17 जनवरी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में की जाएगी और यह भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ई विटारा, टाटा कर्व ईवी जैसी कारों को टक्कर देगी।
हुंडई की वैश्विक पिक्सेल डिज़ाइन भाषा के आधार पर, क्रेटा ईवी को 8 रंगों में प्रस्तुत किया गया है, जिनमें एबिस ब्लैक पर्ल, एटलस व्हाइट, फ़ायरी रेड, ओशन ब्लू मैट, ओशन ब्लू मेटालिक, रोबस्ट एमराल्ड मैट, स्टारी नाइट और टाइटन ग्रे मैट शामिल हैं। इसके अलावा, इसे एटलस व्हाइट + एबिस ब्लैक और ओसियन ब्लू मेटालिक + ब्लैक रूफ के रूप में 2 डुअल-टोन रंग विकल्पों में भी ख़रीदा जा सकता है।
इलेक्ट्रिक एसयूवी में पिक्सलेटेड ग्राफिक फ्रंट-ग्रिल है जिसमें चार्जिंग पोर्ट भी है। बम्पर भी मानक के रूप में पिक्सेलेटेड ग्राफिक का दावा करता है। हुंडई ने क्रेटा ईवी के साथ अद्वितीय एक्टिव एयर फ्लैप्स (एएएफ) भी पेश किया है, जो न केवल स्टाइलिंग को बढ़ाता है, बल्कि वाहन कंपोनेंट्स को ठंडा करने और वायुगतिकीय प्रदर्शन में सुधार करता है। क्रेटा ईवी 17 इंच के एयरो अलॉय व्हील पर चलती है जिसमें लो रोलिंग रेजिस्टेंस (एलआरआर) टायर लगे हैं।
हुंडई क्रेटा ईवी स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच के माध्यम से इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉक करने, अनलॉक करने और शुरू करने के लिए ‘डिजिटल चाबी’ सुविधा के साथ आएगी। इसमें वाहन के अंदर और बाहर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चार्ज करने के लिए व्हीकल टू लोड (V2L) तकनीक भी मिलेगी। दक्षिण-कोरियाई ब्रांड ने एकमात्र त्वरक पेडल के माध्यम से एक्सेलरेशन और डेक्लेरेशन सुनिश्चित करने के लिए क्रेटा ईवी को आई-पेडल तकनीक (एकल-पेडल) के साथ पेश किया है।
इसे 51.4 kWh (लंबी रेंज) और 42 kWh बैटरी के साथ ख़रीदा जा सकता है जो क्रमशः 473 किमी और 390 किमी की ड्राइविंग रेंज देगी। डीसी फास्ट चार्जर से क्रेटा ईवी को 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में सिर्फ 58 मिनट का समय लगेगा। हुंडई 11kW का स्मार्ट कनेक्टेड वॉल बॉक्स होम चार्जर भी दे रही है जो बैटरी को 4 घंटे में 10 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।
क्रेटा इलेक्ट्रिक को हुंडई की वैश्विक आयोनिक लाइनअप से प्रेरित एक नया स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। इसमें स्टीयरिंग कॉलम-माउंटेड गियर सेलेक्टर के साथ स्टीयरिंग पर हुंडई का क्वाड-डॉट लोगो मिलता है। अन्य फीचर्स में 10.2-इंच की स्क्रीन, बोस ऑडियो, लेवल -2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंडस्पॉट मॉनिटरिंग और फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें ICE क्रेटा के समान होंगी। हुंडई का लक्ष्य ईवी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए भारत में अगले 7 वर्षों में लगभग 600 तेज सार्वजनिक ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का है।