Hyundai Creta E डीजल वेरिएंट वेबसाइट पर हुई लिस्ट, 1 साल का वेटिंग पीरियड

2020-creta-base-EX (1)

हुंडई क्रेटा को तीन अलग-अलग पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है जिसमें 1.5-लीटर डीजल, 1.5-लीटर NA पेट्रोल और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) वर्तमान में भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है और देश में इस कार की मांग में कोई कमी नहीं आई है। यह एसयूवी मासिक आधार पर भी अपनी बिक्री में लगातार वृद्धि दर्ज कर रही है, लेकिन हुंडई इसकी मांग पूरा करने में सक्षम नही हो पा रही है और कुछ वैरिएंट का वेटिंग पीरियड करीब 1 साल तक का है।

हुंडई का दावा है कि कार के डीजल वेरिएंट की मांग पेट्रोल ट्रिम्स की तुलना में ज्यादा है। हाल ही में हुंडई क्रेटा के एंट्री लेवल E डीजल वैरिएंट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से डी-लिस्ट किया गया था, जिसका कारण इस वेरिएंट की मांग को पूरा न कर पाना था। हालांकि हाल ही में एंट्री-लेवल ट्रिम को वापस Hyundai के ClickToBuy वेबसाइट पर जोड़ा गया है।

बता दें कि क्रेटा के 1.5 CRDi MT E वैरिएंट की कीमत 10.31 लाख रुपये है, जबकि टॉप-एंड डीज़ल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 17.48 रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम नई दिल्ली) है। 1.5-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन 250 पीक टॉर्क के साथ 115 पीएस की अधिकतम पावर उत्पन करता है, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक वैकल्पिक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक शामिल है।

2020 Hyundai Creta6

क्रेटा का 1.5 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है, जबकि साथ ही 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है, जिसे 6-स्पीड एमटी और वैकल्पिक आईवीटी के विकल्प के साथ पेश किया जाता है, जबकि बाद वाले को केवल 7-स्पीड DCT मिलता है।

क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 9,99,990 रुपये से शुरू होती है और रेंज-टॉपिंग ट्रिम के लिए 17.54 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम नई दिल्ली) तक जाती है। भारत में हुंडई क्रेटा का मुकाबला किआ सेल्टोस, निसान किक्स और रेनो डस्टर जैसी कारों से हैं, जबकि इसे एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर के एंट्री-लेवल वेरिएंट के मुकाबले भी खरीदा जा सकता है। हुंडई इस साल क्रेटा के तीन-पंक्ति संस्करण को पेश करने पर भी काम कर रही है।