हुंडई क्रेटा 2021 में भारत की सबसे अधिक निर्यात की जाने वाली एसयूवी बनी

Hyundai-Creta-7.jpg

हुंडई इंडिया ने साल 2021 में भारत से क्रेटा एसयूवी की सबसे ज्यादा 32,799 यूनिट और कुल 1,30,380 यूनिट को विदेशी बाजारों में निर्यात किया है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) को भारत की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर और सबसे बड़ा निर्यातक होने का खिताब प्राप्त है। कंपनी ने कैलेंडर वर्ष 2021 में अपनी क्रेटा एसयूवी की कुल मिलाकर 32,799 यूनिट का निर्यात विदेशी बाजारों में किया है। इस आकडे के साथ क्रेटा भारत से सबसे ज्यादा निर्यात की जाने वाली एसयूवी भी बन गई है।

इसके मुकाबले कंपनी ने कैलेंडर वर्ष 2020 में क्रेटा की 25,995 यूनिट को विदेशी बाजार में निर्यात किया था, जो कि 26.17 प्रतिशत की वृद्धि है। वास्तव में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने 2021 में कुल मिलाकर 42,238 एसयूवी का निर्यात किया है, जिसमें सबसे ज्यादा भागीदारी क्रेटा की रही। वहीं वेन्यू की 7,698 यूनिट और क्रेटा ग्रैंड की 1741 यूनिट शामिल रही।

क्रेटा केवल विदेशी बाजारों में ही नहीं बल्कि भारतीय बाजार में भी साल 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। इस तरह क्रेटा भारत सरकार के ‘मेक-इन-इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड’ मॉडल के प्रति प्रतिबद्धता का शानदार उदाहरण है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ क्रेटा भारत में सबसे पसंदीदा एसयूवी ब्रांड बना हुआ है और भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत मिशन में मजबूत और सक्रिय भागीदारी निभा रहा है।

Hyundai Creta_-9हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ Un Soo Kim ने इस अवसर पर कहा कि आत्मनिर्भर भारत’ के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप कंपनी मेक-इन-इंडिया के लिए प्रतिबद्ध है और हमने दुनिया के साथ-साथ देश में भी एसयूवी सेगमेंट का नेतृत्व करना जारी रखा है। अपनी वैश्विक शुरुआत के बाद से ही क्रेटा घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में समान रूप से सफल रही है और हुंडई के ग्लोबल एसयूवी पोर्टफोलियो में रणनीतिक भूमिका निभा रही है।

उन्होंने कहा कि क्रेटा भारत से सबसे ज्यादा निर्यात की जाने वाली एसयूवी होने के साथ विदेशी बाजारों में भी हमारी सबसे पसंदीदा एसयूवी ब्रांड है। यह इस तथ्य से स्पष्ट है कि हुंडई भारत में अग्रणी एसयूवी निर्यातकों में से एक है, जिसकी 2.62 लाख से ज्यादा यूनिट विदेशों में भेजी गई हैं, जिसमें क्रेटा का योगदान सबसे ज्यादा रहा और वेन्यू के साथ कुल एसयूवी निर्यात में 93 फीसदी की हिस्सेदारी रही।Hyundai Venue Sport-7बता दें कि हुंडई इंडिया के भारतीय प्लांट से बनी कारों को दुनिया भर के 100 से भी ज्यादा देशों में भेजा जाता है, जिसमें यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सहित 6 महाद्वीप शामिल है। भारत हुंडई के लिए वैश्विक निर्यात केंद्र का एक अभिन्न अंग है। एचएमआईएल ने चुनिंदा वैश्विक बाजारों में क्रेटा, आई20, वेर्ना और अलकाजार जैसे नए मॉडलों को भी लॉन्च किया है।

वास्तव में हुंडई इंडिया ने कैलेंडर वर्ष 2021 में भारत से कुल मिलाकर 1,30,380 यूनिट्स का निर्यात किया है, जो 2020 में निर्यात किए गए 98,900 यूनिट के मुकाबले 31.8 फीसदी की वृद्धि है। सेमी-कंडक्टर और हेल्थ क्राइसिस के बीच यह शानदार उपलब्धि है। इसके अलावा कंपनी ने भारतीय बाजार में 2021 में कुल 5,05,000 यूनिट की है। इस तरह हुंडई की 2021 में कुल बिक्री 6,35,374 की रही, जो 2020 के 5,22,542 यूनिट के मुकाबले 25.5 फीसदी की वृद्धि रही।