Hyundai Creta ने जुलाई 2020 की बिक्री में Kia Seltos को पछाड़ा

2020 Hyundai Creta vs Kia Seltos2

नई जेनरेशन हुंडई क्रेटा को मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था और इसकी प्रमुख कॉम्पिटेटर किआ सेल्टोस एक ही प्लेटफार्म पर विकसित की गई है और दोनों एसयूवी अपने पावरट्रेन एक दूसरे से शेयर करते हैं

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने भारत मे हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को पहली बार साल 2015 में लॉन्च किया था और अपनी लॉन्च के बाद ही ये एसयूवी अपने सेगमेंट में टॉप सेलिंग कारों में शामिल हो गई। हालांकि साल 2019 में आई किआ सेल्टोस (Kia Seltos) ने इस कार से इसका रूतबा छीन लिया, लेकिन मार्च 2020 में हुंडई ने क्रेटा के नए जेनरेशन को लॉन्च किया और अब यह पिछले तीन महीनो से बिक्री के मामले में सेल्टोस से आगे चल रही है।

इस हेल्थ क्राइसिस के दौर में वित्तिय समस्याओं के बीच में हुंडई क्रेटा ने जुलाई 2020 में 11,549 यूनिट की शानदार बिक्री की है, जो कि अपने निकटतम कॉम्पिटेटर किआ सेल्टोस के 8,270 यूनिट की तुलना में आगे है। इतना ही नहीं जून 2020 में भी क्रेटा 7,207 यूनिट के साथ सेल्टोस के 7,114 यूनिट के मुकाबले आगे रही और मई 2020 में भी क्रेटा की 3,212 यूनिट और सेल्टोस की 1,611 यूनिट बिकी।

हालांकि भारत में उपलब्ध अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति विटारा ब्रेज़ा (Maruti Vitara Brezza) की बिक्री किआ केल्टोस की तुलना में कम होती है। कंपनी ने दूसरे जेनरेशन हुंडई क्रेटा को 9.99 लाख रुपये की शुरूआत कीमत में लॉन्च किया है और यह ग्राहकों के लिए 3 इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें से दो 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल यूनिट हैं जो 115 PS की अधिकतम पावर जेनरेट करती है और तीसरा इंजन विकल्प 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट 140 PS की पावर उत्पन्न करने में सक्षम है और इसको 7-स्पीड डीसीटी के साथ जोड़ा गया है।

Kia Seltos

यह म़ॉडल अपने पिछले मॉडल की तुलना में हर मामले में आगे है। अब क्रेटा पिछले मॉडल की तुलना में न केवल ज्यादा बड़ी है, बल्कि ज्यादा फीचर्स के साथ भी है। कार का केबिन भी पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बड़ा है।

फीचर्स के रूप में नई क्रेटा को पैनोरमिक सनरूफ, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस चार्जिंग पॉड, ब्लूलिंक कनेक्टेड ऐप्स के साथ और बहुत कुछ मिला है और अपने पिछले म़ॉडल की तुलना में ज्यादा माइलेज भी देती है। यही खासियत हुंडई क्रेटा को खास बनाता है और सेल्टोस की तुलना में सफल बना रहा है।

kia seltos studio shots-3

आपको बता दें कि देश में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने ऑटो एक्सपो 2020 में नए जेनरेशन हुंडई क्रेटा को शोकेश किया था और इसके अगले ही महीने 16 मार्च को इस कार को मार्केट में उतारा गया था। नई क्रेटा को को अब तक 55,000 से भी अधिक बुकिंग मिल चुकी है और कंपनी ने 20,000 से अधिक यूनिट डिलिवर कर चुकी है।