हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के मुकाबले आ रही हैं 4 नई कारें – Kushaq से लेकर ZS

Skoda Kushaq

भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट बड़े पैमाने पर लोकप्रिय हुआ है और साल 2021 में भी कुछ नई मिड-साइज एसयूवी यहाँ लॉन्च होने जा रही हैं

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और इसकी सहयोगी ब्रांड की किआ सेल्टोस (Kia Seltos) भारतीय बाजार में 2020 में सबसे लोकप्रिय एसयूवी रही हैं। इन दोनों एसयूवी की भारत में साल 2020 में क्रमशः 97,000 और 96,000 हजार यूनिट की बिक्री हुई है जो कि बेहद प्रभावशाली है। इन दोनों एसयूवी को क्रमशः पहला और दूसरा स्थान मिला है।

लिहाजा भारत में एसयूवी की भारी लोकप्रियता को देखते हुए कई कार निर्माता कंपनियां भी भारत में अपनी नई एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बना रही हैं। लिहाजा हम इस लेख में चार ऐसी एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें साल 2021 में लॉन्च किया जाना है और यह हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के मुकाबले होंगीः

1. स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq)

skoda kushaq

स्कोडा की आगामी एसयूवी को स्कोडा कुशाक का नाम दिया गया है। पिछले साल ब्रांड ने ऑटो एक्सपो 2020 में इस कार के कॉन्सेप्ट वर्जन को विजन-इन के नाम से पेश किया था। इस कार को पावर देने के लिए 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो कि 150 PS की पीक पावर उत्पन्न कर सकता है। अटकलों के अनुसार, लागत को कम रखने के लिए कंपनी एंट्री-लेवल वेरिएंट को 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल विकल्प (110 PS) के साथ भी पेश कर सकती है।

2. फ़ॉक्सवैगन ताइगुन (Volkswagen Taigun)

Volkswagen Taigun

फ़ॉक्सवैगन इंडिया इस साल भी एक नई एसयूवी पेश करने वाली है, जो कि स्कोडा कुशाक की तरह ही MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इस एसयूवी को भी भारत में कुछ महीनों बाद लॉन्च किया जा सकता है। यह आगामी VW एसयूवी 1.5 TSI पेट्रोल मोटर द्वारा संचालित हो सकती है, और इसे भी कुशाक की तरह 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिल सकता है।

3. एमजी जेडएस पेट्रोल (MG ZS Petrol)

mg-zs-petrol-india-1.jpg

एमजी जल्द ही भारत में जेडएस ईवी के पेट्रोल एडिशन को पेश कर सकती है। इस एसयूवी को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। उम्मीद है कि इस साल की पहली छमाही में इसे लॉन्च किय़ा जा सकता है। इंटरनेशनल लेवल पर जेडएस 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (111 पीएस), 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल (दो स्टेट में 125 पीएस और 163 पीएस) और 1.5-लीटर नेचुरल NA पेट्रोल मोटर (106 PS) के साथ तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जबकि इंडियन स्पेक मॉडल को संभवतः 1.0 लीटर यूनिट या 1.3 लीटर इंजन मिलेगा।

4. नई जनरेशन महिन्द्रा स्क़ॉर्पियो (New-Generation Mahindra Scorpio)

Production-Spec 2021 Mahindra Scorpio

महिंद्रा स्कॉर्पियो हुंडई क्रेटा की तुलना में बहुत अलग एसयूवी है, जो कि तीन-पंक्ति वाली कार है और इसे सीढ़ी-फ्रेम चेसिस पर बनाया गया है, जबकि क्रेटा दो-पंक्ति वाली मोनोकॉक एसयूवी है। हालांकि महिंद्रा के लाइनअप में स्कॉर्पियो डाइमेंशन के साथ-साथ कीमत के मामले में भी इन सबके करीबी है। इस कार को 2021 के मध्य तक पेश किया जा सकता है, जबकि नए मॉडल को तीन-पंक्ति मॉडल के साथ कई नए इक्वीपमेंट, नया डिजाइन और बेहतर चेसिस मिलेगा। स्कॉर्पियो को महिंद्रा थार की तरह 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन मिल सकता है, लेकिन इसकी पावर और टॉर्क अलग हो सकती है।