हुंडई क्रेटा और अलकाजार भारत में ADAS के साथ जल्द होगी अपडेट

Hyundai-Alcazar-17.jpg

हुंडई क्रेटा और अलकाजार भारत में जल्द एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ अपडेट होने के साथ-साथ कुछ और नए फीचर्स प्राप्त कर सकती हैं

हुंडई क्रेटा भारत की सबसे सफल एसयूवी में से एक है और इसने एसयूवी सेगमेंट में नए बेंचमार्क सेट किए हैं। हुंडई इंडिया इसकी सफलता से उत्साहित होकर पिछले साल के मध्य में इसके तीन पंक्ति वाले एडिशन को लॉन्च किया था, जिसे अलकाजार का नाम दिया गया है। यह काऱ भी अपने सेगमेंट में सफल बनकर उभरी है।

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी जल्द ही देश में अपनी इन दोनों एसयूवी को अपडेट करने जा रही है और इन्हें कुछ एडवांस फीचर्स मिलेंगे। रिपोर्ट के अनुसार खरीददारों की आधुनिक मांगों को पूरा करने के लिए हुंडई निकट भविष्य में घरेलू रेंज में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) लाएगी।

यह नई तकनीक क्रेटा और अलकाजर को मिलेगें, जबकि इससे नई जेनरेशन टक्सन और आयोनिक5 भी लैस होगी। इन ड्राइवर-सहायक और सुरक्षा सुविधाओं की उम्मीद के साथ-साथ क्रेटा और अलकाजार को छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिलीट मैनेजमेंट (वीएसएम), आईएसओफिक्स जैसी सुरश्रा सुविधाएं भी स्टैंडर्ड के रूप में मिलेगी।दरअसल वर्तमान में इस तरह के फीचर्स के साथ मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा एक्सयूवी700 और एमजी एस्टर जैसे मॉडल आगे चल रहे हैं और इन्हें संबंधित कंपनियों ने ADAS के साथ लैस किया है। इसलिए हुंडई भी प्रतिस्पर्धा में बने रहने और अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए कारों को अपडेट करेगी।

उम्मीद हैं कि क्रेटा और अलकाजार के साथ एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ड्राइवर स्लीप डिटेक्शन और ब्लाइंड-स्पॉट असिस्ट जैसी सुविधाए पेश की जाएंगी, जबकि ज्यादा किफायती वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी अगले एक या दो साल में इस तरह के अपडेट मिलने की संभावना है।हालाँकि क्रेटा और अलकाजार के इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा और इस तरह क्रेटा अपने 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5-लीटर, टर्बो-डीजल और 1.5-लीटर, NA पेट्रोल के साथ तीन इंजन द्वारा संचालित होना जारी रखेगी, जबकि अलकाजार भी 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन द्वारा संचालित होती रहेगी।

बता दें कि 2022 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट वास्तव में हुंडई की नई सेंसियस स्पोर्टीनेस डिजाइन दर्शन का पालन करेगी और बाद के चरणों में अपडेट वेन्यू भी इसका पालन कर सकती है। कंपनी भारत में ऑल-न्यू आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक और नई जेनरेशन टक्सन को भी इसी साल लॉन्च करेगी।