हुंडई क्रेटा और अल्काज़ार का एडवेंचर एडिशन जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने कराया ट्रेडमार्क

Hyundai-Creta-Dark-Edition-rendering-img3

हुंडई क्रेटा और अल्काज़ार के एडवेंचर एडिशन में मुख्य रूप से कॉस्मैटिक बदलाव किए जाएंगे, हालांकि इंजन में बदलाव की उम्मीद नहीं है

कंपनियां अपने उत्पादों में ग्राहकों की रुचि बढ़ाने के लिए स्पेशल एडिशन लॉन्च करती हैं। ऐसे में ये मॉडल उन ग्राहकों को पसंद आते हैं, जो सामान्य से अधिक आकर्षक चीजों में रुचि रखते हैं। इसको लेकर हुंडई भी एक नया प्रयोग करने जा रही है। क्रेटा और अल्काज़ार खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए कंपनी द्वारा जल्द ही नए एडवेंचर संस्करण पेश किए जाएंगे। इनके अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत तक उपलब्ध होने की उम्मीद है और इन्हें सीमित संख्या में पेश किया जाएगा।

क्रेटा, अल्काज़ार एडवेंचर वेरिएंट का एक मुख्य आकर्षण उनका ‘रेंजर खाकी’ एक्सटीरियर कलर होगा। ये रंग हाल ही में लॉन्च हुए एक्सटर के साथ पहले से ही उपलब्ध है। यह उन रंग विकल्पों में से एक है जो एक्सटर की समग्र प्रोफ़ाइल को खास बनाता है। यह संभव है कि एक्सटर रेंजर खाकी वेरिएंट की काफी मांग होगी। यह हुंडई को एडवेंचर एडिशन मॉडल के रूप में क्रेटा और अल्काज़ार के साथ प्रयोग करने के लिए प्रेरित करता है।

क्रेटा और अल्काज़ार एडवेंचर एडिशन में ब्लैक-आउट रूफ और पिलर्स के साथ डुअल-टोन ट्रीटमेंट मिलने की संभावना है। रेंजर खाकी कलर एक्सटर पर काफी बेहतरीन दिखता है, लेकिन ये निश्चित नहीं है कि क्या यह क्रेटा और अल्काज़ार के साथ वही जादू पैदा कर सकती है। हुंडई को संभवतः कुछ अतिरिक्त कॉस्मेटिक बदलाव करने होंगे।

hyundai creta adventure trademark

क्रेटा और अल्काज़ार के एडवेंचर वेरिएंट के इंटीरियर में पूरी तरह से ब्लैक थीम होगी। अपहोल्स्ट्री में स्पोर्टी, कंट्रास्ट स्टिचिंग मिलने की उम्मीद है। डोर सिल्स और सीट हेडरेस्ट पर एडवेंचर एडिशन बैजिंग होने की संभावना है। एक्सटीरियर में भी ऐसी खास बैजिंग होगी। हुंडई क्रेटा और अल्काज़ार के एडवेंचर एडिशन कई ट्रिम्स में उपलब्ध होंगे। उपकरण सूची वही होगी, जो संबंधित मानक वेरिएंट के साथ पेश की गई है।

विज़ुअल अपग्रेड के अलावा एडवेंचर संस्करणों के साथ कोई नए फीचर्स पेश किए जाने की संभावना नहीं है। इंजन विकल्प वही होंगे जो वर्तमान में उपलब्ध हैं। क्रेटा में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है। पेट्रोल इंजन 115 पीएस की अधिकतम पावर और 143.8 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (आईवीटी) शामिल हैं।

hyundai alcazar adventure trademark

वहीं इसका डीजल यूनिट 116 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं हुंडई अल्काज़ार में ये डीजल इंजन विकल्प भी है। अल्काज़ार में 1.5-लीटर टर्बो इंजन मिलता है, जो 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल और  7-स्पीड डीसीटी से जोड़ा गया है।