हुंडई क्रेटा और अल्काज़ार एडवेंचर एडिशन की पहली झलक दिखी, जल्द होंगी लॉन्च

hyundai-creta-and-alcazar-edition-2.jpg

हुंडई ने क्रेटा और अल्काज़ार के एडवेंचर एडिशन की पहली झलक दिखाई है और भारतीय बाजार में इन्हें जल्द ही कॉस्मैटिक बदलावों के साथ पेश किया जाएगा

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड त्योहारी सीजन से पहले घरेलू बाजार में जल्द ही क्रेटा और अल्काज़ार को नए स्पेशल वेरिएंट में लॉन्च करेगी और इसकी पहली झलक सामने आई हैं। टीजर में ये गाड़ियां एक स्पेशल एडवेंचर बैज, अलॉय व्हील्स और कीचड़ में लथपथ ग्रीन बॉडी कलर की उपस्थिति दिखाती हैं।

अलॉय व्हील्स के डिज़ाइन और कॉन्ट्रास्टिंग रेड ब्रेक कैलिपर से पता चलता है कि ये तस्वीर हुंडई अल्काज़ार एडवेंचर एडिशन की है। दोनों ही वेरिएंट रेंजर खाकी रंग के साथ पेश किए जाएंगे, जो हाल ही में एक्सटर माइक्रो एसयूवी में भी देखने को मिले हैं। डुअल-टोन शेड ब्लैक फिनिश वाली छत और खंभों को सक्षम करेगा जो ब्लैक साइड और व्हील आर्च क्लैडिंग के साथ अच्छी तरह से मेल खाएंगे।

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ऑल-ब्लैक नाइट एडिशन के स्थान पर क्रेटा एडवेंचर एडिशन ला सकती है। फ्रंट ग्रिल, आउटसाइड रियर व्यू मिरर और आगे व पीछे के बंपर में डार्क थीम के साथ विजुअल एन्हांसमेंट होंगे। वहीं, इसके केबिन को एक यूनिक टच जोड़ने के लिए हेडरेस्ट पर एडवेंचर एडिशन बैज और अलग-अलग अपल्होस्ट्री फिनिश के साथ एक ऑल-ब्लैक थीम भी मिल सकती है।

hyundai-creta-and-alcazar-edition.jpg

उम्मीद है कि हुंडई क्रेटा और अल्काज़ार एडवेंचर एडिशन को एक से अधिक ट्रिम में पेश करेगी। 5-सीटर कार के इस विशेष संस्करण को पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों में पेश किया जा सकता है, लेकिन इनमें कोई यांत्रिक संशोधन की उम्मीद नहीं है। 1.5 लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन जारी रहेंगे।

1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115 पीएस की पावर और 143.8 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। जबकि डीजल इंजन 116 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। हुंडई अल्काज़ार एडवेंचर एडिशन को 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड जीडीआई पेट्रोल इंजन तक सीमित किया जा सकता है, जो 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने के लिए सक्षम है।

इसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध होंगे। वहीं दूसरी ओर क्रेटा के अपडेटेड फेसलिफ्ट वर्जन को 2024 की शुरुआत में पेश किए जाने की अधिक संभावना है। साथ ही कंपनी क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम कर रही है।