हुंडई क्रेटा और अल्काज़ार एडवेंचर एडिशन भारत में हुए लॉन्च, कीमत 15.17 लाख रूपए से शुरू

hyundai creta adventure edition-4

हुंडई क्रेटा और अल्काज़ार एडवेंचर एडिशन में डुअल कैमरा के साथ डैशकैम, फेंडर पर एडवेंचर लोगो, स्पोर्टी मेटल पैडल सहित 21 अनूठी सुविधाएँ मिलती हैं

भारत की पहली स्मार्ट मोबिलिटी समाधान प्रदाता और शुरुआत से सबसे बड़ी निर्यातक हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज अपनी सबसे पसंदीदा एसयूवी क्रेटा और अल्काज़ार के एडवेंचर एडिशन को लॉन्च किया है। हुंडई क्रेटा और अल्काज़ार एडवेंचर एडिशन की कीमतें क्रमशः 15.17 लाख रुपये और 19.04 लाख रुपये से शुरू होती हैं। एडवेंचर संस्करण उन साहसिक चाहने वालों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो नए अनुभवों का पता लगाना और उन्हें अपनाना पसंद करते हैं। 21 अनूठी विशेषताओं के साथ क्रेटा और अल्काज़ार एडवेंचर एडिशन को ग्राहकों की जीवनशैली आकांक्षाओं से मेल खाने वाले बोल्ड एसयूवी अनुभव प्रदान करने के लिए फिर से तैयार किया गया है।

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी, श्री तरूण गर्ग ने कहा, “भारत में, हुंडई एसयूवी शब्द का पर्याय बन गई है! हमारा एसयूवी पोर्टफोलियो आज उद्योग में सबसे व्यापक में से एक है और लॉन्च के साथ एक्सटर हमें एक पूर्ण रेंज एसयूवी निर्माता बना रहा है, हम सभी के लिए हुंडई एसयूवी जीवन का लोकतंत्रीकरण कर रहे हैं। आज हमारी एसयूवी रोमांच और घूमने की भावना को जगाती है, हमारे ग्राहकों की आकांक्षाओं को पार करती है और उनके जीवन शैली लक्ष्यों को पूरा करती है। इन आकांक्षाओं ने एडवेंचर एडिशन के निर्माण को जन्म दिया है जो हमारी एसयूवी के कहीं भी जाने के डीएनए को बढ़ाता है। अब हम अपनी सबसे पसंदीदा एसयूवी क्रेटा और अल्काज़ार के लिए इस विशेष संस्करण को पेश करते हुए खुश हैं।”

हुंडई क्रेटा और अल्काज़ार एडवेंचर एडिशन ग्राहकों को एडवेंचर लाइफस्टाइल विशिष्ट गैजेट्स, फीचर्स और एक विशिष्ट सड़क उपस्थिति के साथ एक मजबूत दिखने वाला बाहरी डिज़ाइन प्रदान करेगा जो इसे एसयूवी की भीड़ से अलग करता है। एडवेंचर एडिशन को नए रेंजर खाकी रंग के साथ पेश किया गया है जो इन एसयूवी में निर्मित अदम्य जंगल के मूल डीएनए और असाधारण एडवेंचर्स की भावना को प्रतिबिंबित करता है।

वैरिएंट्स  कीमत 
क्रेटा 1.5 लीटर पेट्रोल मैनुअल SX एडवेंचर एडिशन 15.17 लाख रूपए
क्रेटा 1.5 लीटर पेट्रोल IVT SX ऑप्शनल एडवेंचर एडिशन 17.89 लाख रूपए
अल्काज़ार 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल प्लैटिनम एडवेंचर एडिशन 19.03 लाख रूपए
अल्काज़ार 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल DCT सिग्नेचर ऑप्शनल एडवेंचर एडिशन 20.63 लाख रूपए
अल्काज़ार 1.5 लीटर डीजल मैनुअल प्लैटिनम एडवेंचर एडिशन 19.99 लाख रूपए
अल्काज़ार 1.5 लीटर डीजल ऑटोमैटिक सिग्नेचर ऑप्शनल एडवेंचर एडिशन 21.23 लाख रूपए

hyundai alcazar adventure edition-3 हुंडई क्रेटा और अल्काज़ार एडवेंचर एडिशन

क्रेटा और अल्काज़ार एडवेंचर एडिशन की आकर्षक अपील को बढ़ाते हुए इन एसयूवी को ऑल ब्लैक इंटीरियर के साथ पेश किया गया है, जिसमें हल्के सेज ग्रीन इंसर्ट और एक्सक्लूसिव एडवेंचर एडिशन सीटें होंगी जो पहाड़ों के चित्रण को प्रतिबिंबित करती हैं। क्रेटा और अल्काज़ार एडवेंचर एडिशन दोनों ही ग्राहकों को 21 अनूठी सुविधाएँ प्रदान करते हैं।

जिनमें डुअल कैमरा के साथ डैशकैम, रगेड डोर क्लैडिंग, 3डी डिज़ाइनर एडवेंचर मैट, फेंडर पर एडवेंचर लोगो, स्पोर्टी मेटल पैडल, हुंडई लोगो के साथ ब्लैक फ्रंट ग्रिल, डार्क क्रोम रियर हुंडई लोगो, डार्क क्रोम क्रेटा और अल्काज़ार लेटरिंग, ब्लैक स्किड प्लेट (आगे और पीछे) और ब्लैक साइड सिल, ब्लैक रूफ रेल्स और शार्क-फिन एंटीना, ब्लैक फॉग लैंप गार्निश (ALCAZAR), काले ओआरवीएम, बॉडी कलर डोर हैंडल और काले सी-पिलर गार्निश (क्रेटा), ब्लैक टेलगेट गार्निश (ALCAZAR), काले रंग के अलॉय व्हील शामिल हैं।

hyundai creta adventure edition-3

क्रेटा एडवेंचर एडिशन को 4 मोनोटोन (एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे और नई रेंजर खाकी) और 2 डुअल टोन रंग विकल्पों (एबिस ब्लैक के साथ एटलस व्हाइट और एबिस ब्लैक के साथ नई रेंजर खाकी) के साथ पेश किया गया हैं। जबकि अल्काज़ार एडवेंचर एडिशन को 4 मोनोटोन (एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे और नए रेंजर खाकी) और 3 डुअल टोन रंग विकल्पों (एबिस ब्लैक के साथ एटलस व्हाइट, एबिस ब्लैक के साथ नया रेंजर खाकी और एबिस ब्लैक के साथ टाइटन ग्रे) के साथ पेश किया गया है।

हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन केवल 1.5 लीटर पेट्रोल मैनुअल SX और IVT SX (ऑप्शनल) वेरिएंट में उपलब्ध है। वहीं अल्काज़ार एडवेंचर एडिशन 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल प्लैटिनम (6-स्पीड मैनुअल) और सिग्नेचर ऑप्शनल (DCT) वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। साथ ही यह डीजल में प्लैटिनम (6-स्पीड मैनुअल) और सिग्नेचर ऑप्शनल (6-स्पीड ऑटोमैटिक) वेरिएंट के साथ उपलब्ध है।