Hyundai Creta ने भारत में पार किया 5 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा

2020 Hyundai Creta

हुंडई क्रेटा की दूसरी जेनरेशन को भारत में मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था और इसकी बुकिंग 65,000 यूनिट को पार कर चुकी है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) ने कहा है कि नई हुंडई क्रेटा की बुकिंग 65,000 यूनिट के पार हो गई है। कंपनी ने इस नई एसयूवी को मार्च 2020 में लॉन्च किया था और तब से लेकर अब तक कार ग्राहकों का शानदार फीडबैक मिल रहा है। बिक्री के मामले में भी क्रेटा इस वक्त अपनी प्रमुख कॉम्पिटेटर किआ सेल्टोस से आगे चल रही है।

हुंडई क्रेटा को भारत में पहली बार साल जुलाई 2015 में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अब तक यह कार मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में नए बेंचमार्क स्थापित कर रही है। कंपनी ने इस एसयूवी की औसतन हर महीने 10,000 से ज्यादा यूनिट बेची है। हालांकि मार्केट में आए नए कॉम्पिटेटर के कारण एसयूवी को कड़ी चुनौती मिली, लेकिन इसके बावजूद भी पांच सालों में इस 5-सीटर एसयूवी ने भारत में 5 लाख यूनिट की बिक्री का आकड़ा पार कर लिया है, जो कि भारत में इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाने के लिए पर्याप्त है।

आपको बता दें कि चीन में बेचे जा रही ix25 पर बेस्ड इस 5-सीटर एसयूवी ने कंपनी की बिक्री में भी काफी योगदान दिया है। कंपनी ने इस फाइनेंसियल इयर की पहली तिमाही में कुल मिलाकर 34,212 SUV की बिक्री की है और क्रेटा ने इसमें प्रमुख योगदान दिया है। कंपनी केवल चार महीनों में क्रेटा की 20,000 यूनिट डिलीवर कर चुकी है।

Hyundai Creta 2020

भारत में यह एसयूवी लगातार तीन महीने तक सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है और मई 2020 में यह देश में सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था। हाल के दिनों में डीजल वेरिएंट की बुकिंग ज्यादा देखी गई है और क्रेटा के कुल ऑर्डर का 60 प्रतिशत डीजल ट्रिम्स के लिए है। इसका मतलब है कि भारतीय बाजार में क्रेटा की काफी मांग है। स्थानीय लेवल पर बनाई गई हुंडई क्रेटा को वैश्विक स्तर पर 88 देशों में पेश किया जाता है।

पावर देने के लिए नई क्रेटा में 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें पहला यूनिट 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क, डीजल यूनिट 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क और टर्बो पेट्रोल यूनिट 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

2020 Hyundai Creta6

हुंडई क्रेटा में कुछ हाइलाइटिंग फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, आठ-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल मोड, ड्राइव मोड सेलेक्टर, वेंटीलेटेड सीट, पैडल शिफ्टर्स, डिजिटल डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर, ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आदि हैं।