हुंडई 2023 ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है 6 नई कारें

hyundai ioniq6

हुंडई जनवरी में आयोजित होने जा रहे 2023 ऑटो एक्सपो में कुल मिलाकर 6 नई कारों का प्रदर्शन कर सकती है, जिसमें नई कारों के साथ मौजूदा मॉडलों का अपडेट वर्जन भी शामिल होगा

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अगले साल जनवरी 2023 में आयोजित होने जा रहे 2023 ऑटो एक्सपो में हिस्सा लेने जा रही है। इस मोटरिंग शो में केवल कुछ टॉप लेवल की कंपनियां ही हिस्सा लेंगी और यहाँ हुंडई भी अपने छह नए उत्पादों का अनावरण कर सकती है। हालाँकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

माना जा रहा है कि हुंडई ऑटो एक्सपो 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली क्रेटा मिडसाइज एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन का डेब्यू करेगी। यह अपडेट 5-सीटर एसयूवी पहले से ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री पर उपलब्ध है और ब्रांड के नए सेंसियस स्पोर्टीनेस डिजाइन फिलॉसफी का पालन करती है, जिसमें एक नया ग्रिल, हेडलैंप और बंपर के साथ नए डिजाइन वाला फ्रंट फेसिया शामिल है।

क्रेटा फेसलिफ्ट के इंटीरियर को भी नई सुविधाओं के साथ अपडेट दिया जाएगा और पैकेज को और भी आकर्षक बनाने के लिए इसे ADAS जैसे सहायक और सुरक्षा सुविधाएं मिलेंगी। 2023 हुंडई क्रेटा की शुरुआत के बाद के महीनों में बिक्री पर जाने की संभावना है और यह 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होना जारी रहेगी।

हुंडई क्रेटा के अलावा कंपनी अपनी सेडान वेर्ना के भी नए जेनरेशन पर कार्य कर रही है है और इसे इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई अपडेट मिलेंगे। इस कार को भी 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया जा सकता है, जबकि कंपनी आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक को भी प्रदर्शित कर सकती है, जिसे देश में 2023 की पहली छमाही में बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

चूंकि हुंडई आयोनिक 6 फोर-डोर ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान 610 किमी से अधिक ड्राइविंग रेंज के साथ वैश्विक बाजारों में पहले से ही उपलब्ध है, इसलिए इसे भी समान रेंज मिल सकती है। वहीं हुंडई कोना इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट को भी ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित कर सकती है। यह दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख एक इलेक्ट्रिक वाहन के कॉन्सेप्ट को भी पेश कर सकती है, जो भारत के लिए एक नई किफायती ईवी को जन्म दे सकती है।

हालाँकि यह अभी अज्ञात है कि यह वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी पर आधारित होगी या नहीं? हुंडई ऑटो एक्सपो में एक नई माइक्रो एसयूवी के कॉन्सेप्ट की भी शुरूआत कर सकती है, जिसके उत्पादन वर्जन का मुकाबला टाटा पंच जैसी कारों से होगा। बता दें कि टाटा पंच को भारत में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, इसलिए हुंडई भी इस सेगमेंट में एक नई दावेदारी पेश कर सकती है।