अलकाज़ार के साथ हुंडई ने भारत में पूरा किया 1 करोड़ कारों का उत्पादन

hyundai-10-million-car.jpg

हुंडई ने सितंबर 1998 में चेन्नई में अपनी कारों का उत्पादन शुरू किया था और यहाँ सैंट्रो की पहली जेनरेशन से लेकर क्रेटा, वेन्यू व हाल ही में लॉन्च हुई अलकाज़ार का उत्पादन हो रहा है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को चेन्नई के पास स्थित अपने प्लांट में 10 मिलियन कारों के रोल-आउट को पूरा करने की घोषणा की है और सबसे खास बात यह है कि हाल ही में लॉन्च की गई हुंडई अलकाजार कंपनी के श्रीपेरंबदूर के प्लांट से बाहर निकलने वाली 10 मिलियनवीं कार बन गई है। दक्षिण कोरियाई निर्माता हुंडई ने ने भारत में साल 1998 में इस प्लांट में सबसे पहले अपनी कारों का उत्पादन शुरू किया था।

लगभग दो दशक से इस प्लांट ने कई लोकप्रिय मॉडलों को रोल आउट होते हुए देखा है, जिसमें सैंट्रो की पहली जेनरेशन से लेकर  क्रेटा, वेन्यू और हाल ही में लॉन्च हुई अलाकाजर तक शामिल है। यह प्लांट केवल भारत में ही हुंडई कारों की मांग को पूरा नहीं करता है, बल्कि विदेशों बाजारों के लिए निर्यात किए जाने का एक प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है।

कंपनी ने 1998 में चेन्नई के इस प्लांट में प्रोडक्शन की शुरूआत के बाद 2006 में 1 मिलियन, 2008 में 2 मिलियन, 2010 में 3 मिलियन, 2012 में 4 मिलियन, 2013 में 5 मिलियन, 2015 में 6 मिलियन, 2016 में 7 मिलियन, 2018 में 8 मिलियन, 2019 में 9 मिलियन और 2021 में 10 मिलियन पूरा करने की उपलब्धि हासिल करने में कामयाब हुई है।

Hyundai-Creta-7.jpg

यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि हुंडई वर्तमान में देश में यात्री वाहनों का सबसे बड़ा निर्यातक है और हाल ही में कंपनी ने क्रेटा और वेन्यू एसयूवी की दो लाख से भी अधिक यूनिट को विदेशी बाजारों में भेजने का रिकार्ड बनाया है। इसका अर्थ यह भी हुआ कि अब कंपनी अलकाजार को दुनिया के किसी भी कोने में लॉन्च करे, लेकिन अलकाजार के प्रोडक्शन का केन्द्र भारत बना रहेगा।

ऐसी संभावना है कि अलकाजार को चेन्नई फैसिलिटी से बाद की तारीख में विदेशी बाजारों में निर्यात किया जाएगा। इस अवसर पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ एसएस किम ने कहा कि 10 मिलियन कारों का उत्पादन करना ऐतिहासिक है और यह मील का पत्थर मेक इन इंडिया पहल के प्रति हुंडई की प्रतिबद्धता का प्रमाण भी है। यह तमिलनाडु राज्य में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और देश को अधिक आत्मनिर्भर बनाने के हमारे दृष्टिकोण को भी प्रदर्शित करता है।

Hyundai-Alcazar-7.jpg

हुंडई भारतीय बाजार में सैंट्रो, ग्रैंड i10 निओस, i20, औरा, वेन्यू, क्रेता, एलांट्रा, वेर्ना और टक्सन की बिक्री करती है। क्रेटा और वेन्यू के साथ, हुंडई के पास भारत में सबसे मजबूत एसयूवी लाइनअप में से एक है। बता दें कि अलकाज़ार मूल रूप से क्रेटा का तीन पंक्ति वाला एडिशन है और इसे 6 और 7 सीटिंग लेआउट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 16.30 लाख रूपए से लेकर 20.14 लाख रूपए तक जाती है। यह आराम और सुविधाओं के मामले में भी काफी आगे है और कंपनी अलकाजार के साथ भी क्रेटा वाली सफलता को दोहराने की उम्मीद कर रही है। अलकाजार को बुकिंग शुरू होने के लगभग एक हफ्ते में ही 4,000 से भी ज्यादा यूनिट की बुकिंग प्राप्त हो चुकी हैं।