हुंडई कार जुलाई 2022 डिस्काउंट – सैंट्रो, निओस, औरा, i20, एक्सेंट, कोना

2022-Hyundai-Venue-facelift-vs-Hyundai-Creta-rear-angle

जुलाई 2022 में हुंडई कार डिस्काउंट (Hyundai Car Discounts) के तहत मॉडल के आधार 50,000 रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई ने भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध अपनी कारों की खरीद पर आकर्षक डिस्काउंट की घोषणा की है। इस महीने उपलब्ध हुंडई कार डिस्काउंट (Hyundai Car Discounts) के तहत सैंट्रो, निओस, औरा, i20, एक्सेंट प्राइम और कोना जैसी कारों की खरीद पर आकर्षक छूट व ऑफ़र की पेशकश की जा रही है। छूट के बाद अब हुंडई कारें और भी आकर्षक पैकेज बन गई हैं।

ऐसे में अगर आप इस महीने किसी हुंडई कार को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हुंडई कार डिस्काउंट आपके लिए कार खरीददारी का बेहतर समय लेकर आया है। हालाँकि यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि जुलाई 2022 में वेन्यू, क्रेटा, वर्ना, एलांट्रा और टक्सन जैसी कारों के साथ किसी भी प्रकार की छूट उपलब्ध नहीं है। साथ ही ये सभी ऑफ़र केवल 31 जुलाई 2022 तक के लिए ही मान्य रहेंगे।

हुंडई सैंट्रो जुलाई 2022 डिस्काउंट

जुलाई 2022 में हुंडई कार डिस्काउंट के तहत हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro) के बेस ईरा वेरिएंट पर 10,000 रुपये की नकद छूट उपलब्ध है, जबकि अन्य सभी वेरिएंट पर अधिकतम 15,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है। इसके अलावा इस कार की खरीद पर 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि कार के सीएनजी वर्जन पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।

Hyundai Santro Price: 4.89 लाख रूपए – 6.41 लाख रूपए (एक्स शोरूम)

hyundai grand i10 Nios-3

हुंडई ग्रैंड i10 Nios जुलाई 2022 डिस्काउंट

जुलाई 2022 में हुंडई ग्रैंड i10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios) की खरीद पर अधिकतम 10,000 रुपए की नकद छूट उपलब्ध है, जबकि इसके टर्बो वेरिएंट की खरीद पर अधिकतम 35,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है। वहीं अन्य डिस्काउंट में 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

Hyundai Grand i10 Nios Price: 5.39 लाख रूपए – 8.01 लाख रूपए (एक्स शोरूम)

हुंडई औरा जुलाई 2022 डिस्काउंट

हुंडई औरा (Hyundai Aura) की खरीद पर जुलाई 2022 में CNG वर्जन को छोड़कर 10,000 रुपए का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि हुंडई की अन्य कारों की तरह इस पर भी 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है। भारत में इस कार का मुकाबला मारूति सुजुकी डिजायर और टाटा टिगोर जैसी कारों से है। वहीं इसके टैक्सी वर्जन एक्सेंट प्राइम पर कुल 50,000 रूपए की छूट है।

Hyundai Aura Price: 6.08 लाख रूपए – 8.56 लाख रूपए (एक्स शोरूम)

Hyundai Aura-4

हुंडई आई20 जुलाई 2022 डिस्काउंट

भारत में हुंडई आई20 (Hyundai i20) एक लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक है और इसका मुकाबला टाटा अल्ट्रोज़ और मारुति बलेनो जैसी कारों से है। जुलाई 2022 में हुंडई कार डिस्कांउट के तहत आई20 के मैग्ना और स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट पर 10,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है। हालाँकि इस महीने इस कार की खरीद पर कोई कॉर्पोरेट छूट नहीं दी जा रही है।

Hyundai i20 Price: 7.03 लाख रूपए – 11.38 लाख रूपए (एक्स शोरूम)

hyundai kona electric-8

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक जुलाई 2022 डिस्काउंट

हुंडई कोना ईवी (Hyundai Kona EV) भारत में ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है और जुलाई 2022 में हुंडई कार डिस्कांउट के तहत इस कार की खरीद पर कुल मिलाकर 50,000 रूपए की छूट की पेशकश की जा रही है। खबरों की मानें तो इस इलेक्ट्रिक कार को भविष्य में अपडेट मिलने वाला है, जिसके तहत इसके इंटीरियर व एक्सटीरियर में बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिलेगा।

Hyundai Kona EV Price: 23.84 लाख रूपए – 24.02 लाख रूपए (एक्स शोरूम)