Creta और Venue की मदद से Hyundai ने भारत में बेची सबसे ज्यादा SUV

2020 Hyundai Creta

हुंडई भारत में इस वक्त कुल मिलाकर 4 SUV की बिक्री करती है, जिसमें वेन्यू, क्रेटा, कोना इलेक्ट्रिक और टक्सन शामिल हैं

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड वर्तमान में भारतीय बाजार में सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माताओं में से एक है, और हुंडई ने महीने दर महीने में बिक्री चार्ट के शीर्ष के आसपास एक स्थिति बनाए रखना जारी रखा है। इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में हुंडई ने मारुति सुजुकी के साथ-साथ महिंद्रा को भी यूटिलिटी व्हीकल स्पेस में हराया है। एसयूवी सेगमेंट में कंपनी ने मई, जून और जुलाई 2020 के महीनों में क्रमशः 4,458, 11,382 और 18,372 यूनिट की बिक्री की है।

इस तरह कंपनी ने इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुंडई ने कुल मिलाकर 34,212 यूनिट एसयूवी की बिक्री की है, जबकि इसी दौरान देश की सबसे बड़ी निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 32,577 यूनिट बेची है, जबकि महिंद्रा (Mahindra) ने कुल 22,477 यूटिलिटी वाहन बेचे हैं।

इसका मतलब है कि हुंडई ने मारुति सुजुकी की तुलना में 1,635 यूनिट से ज्यादा यूवी बेची है और महिंद्रा की तुलना में 11,735 से ज्यादा यूनिट बेची है। हुंडई के भारतीय पोर्टोफोलियो में वेन्यू (Venue), क्रेटा (Creta), कोना इलेक्ट्रिक (Kona Electric) और टक्सन (Tucson) जैसी कुल चार एसयूवी हैं, जिसमें से क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। कंपनी ने अब तक इस कार की 21,968 यूनिट्स बेची है।

hyundai venue

कंपनी ने इस तिमाही में वेन्यू की 12,105 यूनिट्स की बिक्री की, जो दूसरे नंबर पर रही, जबकि टक्सन की 93 यूनिट और कोना इलेक्ट्रिक की 46 यूनिट को बेचने में सफल रही। इसके अलावा इस कोरियाई कार निर्माता की लाइनअप में पैसेंजर व्हीकल की कई सीरीज है, जिसमें वेर्ना (Verna), ग्रैंड आई10 निओस (Grand i10 Nios), औरा (Aura), सैंट्रो (Santro) और आई20 (i20) भी शामिल हैं।

इसके अलावा यह निर्माता आने वाले महीनों में देश में कई नई कारों को लॉन्च करने पर काम कर रही है, जिसमें फेस्टिव सीजन में नई जेनरेशन की i20 को लॉन्च कर सकती है। इस प्रीमियम हैचबैक की कथित तौर पर अनौपचारिक बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है।

hyundai kona ev

नई जेनरेशन Hyundai i20 में बिक्री के लिए उपलब्ध मौजूदा मॉडल की तुलना में एक्सटेरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए जाएंगे और यह अपने कई नए फीचर्स के साथ सेगमेंट में नया बेंचमार्क स्थापित करने जा रही है। लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno), टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz), फॉक्सवैगन पोलो (VW Polo) जैसी कारों से होगा।