2021 में हुंडई बनी सबसे ज्यादा एसयूवी बेचने वाली कंपनी, बेचीं 2.5 लाख से ज्यादा यूनिट

हुंडई के एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में सबसे ज्यादा य़ोगदान क्रेटा ने दिया है, जबकि वेन्यू और अलकाजार भी अपने सेगमेंट में मजबूत उपस्थिति दर्ज करने में कामयाब रही हैं

हुंडई ने दिसंबर 2021 में अपनी बिक्री के आकड़ों को जारी कर दिया है और कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 32,312 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 47,400 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 31.83 प्रतिशत की गिरावट है। हालांकि कंपनी ने 2021 में कुल 5,05,033 यूनिट की बिक्री की है, जो कि साल 2020 में बेची गई 4,23,642 यूनिट के मुकाबले के 19.21 फीसदी की वृद्धि है।

इसके अलावा हुंडई ने भारत में एसयूवी सेगमेंट का नेतृत्व भी किया है और सबसे ज्यादा एसयूवी बेचीं है। कंपनी ने 2021 में 2.5 लाख से भी ज्यादा एसयूवी की बिक्री की है, जो कि इसकी कुल बिक्री में से आधे से भी ज्यादा है। इस बिक्री के साथ हुंडई भारत में सबसे ज्यादा एसयूवी बेचने वाली कंपनी भी बन गई है।

वर्तमान में हुंडई भारतीय बाजार में क्रेटा, वेन्यू, अलकाजार, कोना और टक्सन की बिक्री करती है, जिसमें सबसे ज्यादा योगदान क्रेटा व वेन्यू ने दिया है, जबकि हाल ही में लॉन्च हुई अलकाजार ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। वही कोना इलेक्ट्रिक और टक्सन भी अपनी उपस्थिती दर्ज कराने में कामयाब रही हैं।Hyundai-Creta-7.jpgइस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक (सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस) तरुण गर्ग ने कहा कि खरीददारों के लिए सबसे विशिष्ट उत्पाद देने के हमारे जुनून और प्रतिबद्धता ने हुंडई को दो सालों से भारत का सबसे पसंदीदा एसयूवी ब्रांड बना दिया है। हमने अपने लाइनअप मे अलकाजार को शामिल करके अपनी एसयूवी पेशकश को और विस्तार दिया है और हमें खुशी है कि हम भारत के नंबर 1 एसयूवी ब्रांड हैं।

वास्तव में भारत से यात्री कारों के सबसे बड़े निर्यातक हुंडई ने भारत में अपनी एसयूवी रेंज के साथ 2,52,586 यूनिट की बिक्री की है और इसमें आधे से भी ज्यादा का योगदान क्रेटा का रहा है। कंपनी ने मार्च 2020 में इसके दूसरे जेनरेशन को लॉन्च किया था और तब से ही यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है।

Hyundai-Alcazar-17.jpgइसके अलावा हुंडई क्रेटा पिछले साल भी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी, क्योंकि इसकी 1,25,437 यूनिट पंजीकृत हुई थी। कंपनी ने क्रेटा के दूसरे जेनरेशन की अब तक देश में 2.15 लाख से अधिक यूनिट की बिक्री कर चुकी है और इसे मिड साइज एसयी सेगमेंट को लोकप्रिय बनाने का श्रेय जाता है। वास्तव में भारत में क्रेटा को 2015 में लॉन्च किया गया था और तब से देश में इसकी 6 लाख से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री हो चुकी है।

इसके अलावा कंपनी ने पिछले आधे दशक में देश में 135 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि के साथ कुल 8.34 लाख एसयूवी की बिक्री की है। हुंडई ने मई 2019 में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में वेन्यू को लॉन्च किया था और तब से इसकी भी 2.6 लाख यूनिट से अधिक की बिक्री हो चुकी है। 2021 में भी हुंडई ने वेन्यू की 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री की है। इसके अलावा हुंडई ने 2021 के मध्य में अलकाजार को लॉन्च किया था और इसकी अब तक कुल 17,700 से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री हो चुकी है।