भारत में Hyundai AX1 माइक्रो एसयूवी 2022 में हो सकती है लॉन्च

Hyundai AX micro suv

हुंडई AX1 माइक्रो एसयूवी हैचबैक सैंट्रो के साथ अपने प्लेटफार्म को साझा कर सकती है और इसकी कीमत 5 लाख रूपए से लेकर 8 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है

हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने हाल ही में अपनी एक नई मिनी एसयूवी की रोड टेस्टिंग की शुरुआत की है। य़ह कार कंपनी के ग्लोबल पोर्टफोलियो में हुंडई वेन्यू से नीचे होगी। माना जा रहा है कि इस कार को कंपनी सबसे पहले दक्षिण कोरिया के घरेलू मार्केट में लॉन्च करेगी और फिर इस 5-सीटर को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

कंपनी ने इंटरनल यूज के लिए इसे हुंडई एएक्स1 (Hyundai AX1) का नाम दिया है और इस कार को न केवल भारतीय खरीददारों के लिए लक्षित किया जाएगा बल्कि इंडोनेशिया और फिलीपींस जैसे दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों में भी पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि इसकी कीमत भारत में ग्रैंड i10 Nios और वेन्यू के बीच होगी।

अनुमान है कि भारत में इसकी कीमत 5 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए से लेकर टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 8 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक जा सकती है। हुंडई इस कार को कार को कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ लैस कर सकती है और यह काफी प्रीमियम होगी।

hyundai-ax-micro-suv-1-2-1068x798

 

बता दें कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने पिछले साल भारत में मारूति एस-प्रेसो (S-Presso) को लॉन्च किया था और और यह काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसके अलावा माइक्रो एसयूवी स्पेस में टाटा मोटर्स भी एचबीएक्स (Tata HBX) कॉन्सेप्ट पर बेस्ड कार लाने जा रही है, जिसे अगले साल भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे हॉर्नबिल नाम दिया जा सकता है।

माना जा रहा है कि हुंडई माइक्रो एसयूवी के मुकाबले के लिए लिए AX1 को भारत में लाने जा रही है, जिसे साल 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। AX1 कंपनी के माडर्न प्लेटफॉर्म पर विकसित की जाएगी, जिस पर सैंट्रो को विकसित किया गया है।

पावर देने के लिए इस कार को 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल या 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है और यह 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT में उपलब्ध हो सकती है। कंपनी कार को कई कनेक्टिविटी तकनीक के साथ पेश कर सकती है और इसमें हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, लम्बे पिलर और शानदार फ्रंट फेसिया को देखा जा सकता है।