हुंडई औरा सीएनजी – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

Hyundai Aura

हुंडई औरा सीएनजी को 1197 सीसी,16V कापा वीटीवीटी इंजन दिया गया है, जो कि 6000 आरपीएम पर 69 पीएस की पावर और 4,000 आरपीएम पर 95.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

भारत में 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 मानकों के बाद से देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ही नहीं, बल्कि देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई मोटर इंडिया ने भी अपने वाहनों के साथ वैकल्पिक ईंधन स्त्रोत उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित कर रखा है। इसके तहत हुंडई अपने कई कारों की पेशकश सीएनजी पावरट्रेन के साथ कर रही है।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड वर्तमान में अपनी हैचबैक सैंट्रो, आई10 ग्रैंड निओस, एक्सेंट (केवल फ्लीटर ऑपरेटर के लिए) और कॉम्पैक्ट सेडान औरा की बिक्री भी सीएनजी पावरट्रेन के साथ करती है। कंपनी ने पिछले साल की शुरूआत में भारत में अपनी ब्रांड न्यू कॉम्पैक्ट सेडान औरा को लॉन्च किया था, जिसके कुछ दिनों बाद इसके सीएनजी वर्जन को भी पेश किया गया था, जो कि कार के S मैन्युअल ट्रांसमिशन वेरिएंट के साथ उपलब्ध है।

हुंडई औरा सीएनजी का आकार

हुंडई औरा के आकार की बात करें तो यह 3,995 मिमी लंबी, 1,680 मिमी चौड़ी और 1,520 मिमी ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2450 मिमी का है। पेट्रोल संचालित औरा में 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जबकि सीएनजी संचालित औरा में 65 लीटर का फ्यूल टैंक है। औरा सीएनजी वेरिएंट का कुल वजन 1,050 किलो है।

Hyundai Aura-2

हुंडई औरा सीएनजी के टायर

हुंडई औरा सीएनजी के टायर का साइज 165/70 R14 है, जो कि 14 इंच के स्टील व्हील पर सवारी करती है। सस्पेंशन के लिए इसे फ्रंट में मैक फर्सन स्ट्रट और रियर में कपल्ड Torsion बीम एक्सल दिया गया है। इसे फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक से लैस किया गया है।

हुंडई औरा सीएनजी का डिजाइन

डिज़ाइन हाइलाइट्स में बूमरैंग आकार की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, थ्री डायमेंशनल फ्रंट ग्रिल मेश, जेड-शेप्ड एलईडी टेल लैंप्स, क्रोम गार्निश्ड टेलगेट, ब्लैकेड सी-पिलर, स्पोर्टी कैरेक्टर लाइन्स और अलॉय व्हील शामिल हैं। इसे चेन्नई, हैदराबाद और कोरिया में हुंडई के डिजाइन केंद्रों से इनपुट के साथ स्टाइल किया गया है। Hyundai Aura-5

हुंडई औरा सीएनजी के फीचर्स और सेफ्टी

हुंडई औरा सीएनजी को फीचर्स के रूप में 2-डिन ऑडियो सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल ORVM, मल्टी इनफार्मेशन डिस्प्ले, की लैस एंट्री, रियर एसी वेंट और 4 स्पीकर आदि मिलते हैं, जबकि सेफ्टी फीचर्स में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ EBD, सेंटर लॉकिंग, रियर डिफोगर, प्रोजेक्टर हेडलैंप, रियर पार्किंग सेंसर आदि मिलते हैं।

Hyundai Aura-3

हुंडई औरा सीएनजी की इंजन पावर और परफार्मेंस

हुंडई औरा सीएनजी को पावर देने के लिए 1197 सीसी, 16V कापा वीटीवीटी इंजन दिया गया है, जो कि 6000 आरपीएम पर 69 बीएचपी की पावर और 4,000 आरपीएम पर 95.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है।

हुंडई औरा सीएनजी का माइलेज

हुंडई का दावा है कि हुंडई औरा सीएनजी का माइलेज 28 किमी प्रति किलोग्राम है।

Hyundai Aura-2

हुंडई औरा सीएनजी कीमत और कॉम्पिटेटर

भारत में हुंडई औरा सीएनजी को केवल एक वेरिएंट S (मैनुअल ट्रांसमिशन) के साथ पेश किया जाता है, जिसकी कीमत 7.28 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए है। भारत में इस कार का कोई प्रत्यक्ष कॉम्पिटेटर नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में टिगोर सीएनजी और होंडा अमेज का नाम जुड़ सकता है।