हुंडई अलकेजर ड्यूल-टोन वेरिएंट की कीमतें 18.85 लाख रूपए से शुरू

Hyundai Alcazar1

हुंडई अलकेजर को अब तक 4,000 से भी ज्यादा बुकिंग प्राप्त हो चुकी है और इसका वेटिंग पीरियड 6 से 8 सप्ताह का है

हुंडई मोटर्स इंडिया ने हाल ही में भारत में नई हुंडई अलकेजर एसयूवी को लॉन्च किया है। तीन पंक्ति वाली यह एसयूवी खरीददारों के लिए 6 और 7 दोनों सीटिंग लेआउट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 16.30 लाख रुपए से लेकर 20.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। भारत में यह कार खरीददारों के लिए प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर के साथ तीन ट्रिम, 2 इंजन और 6 पेंट स्कीम में उपलब्ध है।

हुंडई अलकेजर के कलर विकल्प में पोलर व्हाइट, फैंटम ब्लैक, टैगा ब्राउन, स्टाररी नाइट, टाइफून सिल्वर और टाइटन ग्रे शामिल है, जबकि खरीददारों के पास चुनने के लिए डुअल-टोन कलर विकल्प भी उपलब्ध है जिसमें पोलर व्हाइट/फैंटम ब्लैक और टाइटन ग्रे/फैंटम ब्लैक शामिल है। डुअल-टोन पेंट स्कीम सिग्नेचर और सिग्नेचर (O) ट्रिम्स की रेंज-टॉपिंग के लिए रखी गई है।

अलकेजर मॉडल लाइनअप में चार ड्यूल टोन वेरिएंट शामिल हैं, जिनमें सिग्नेचर पेट्रोल मैनुअल, सिग्नेचर डीजल मैनुअल, सिग्नेचर (O) पेट्रोल ऑटोमेटिक और सिग्नेचर (O) डीजल ऑटोमैटिक शामिल है। इनकी कीमत क्रमशः 18.85 लाख रुपए, 19.08 लाख रुपए, 19.99 लाख रुपए और 20.14 लाख रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तय की गई है। इस तरह मोनोटोन वेरिएंट की तुलना में ड्यूल टोन वेरिएंट लगभग 15,000 रुपए ज्यादा महंगा है।

फीचर्स के रूप में अलकेजर को एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल, वॉयस कंट्रोल पैनोरमिक सनरूफ, 64 चुनिंदा कलर के साथ एंबियंट लाइटिंग, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीटें मिलते हैं, जबकि ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, लेदर रैप्ड फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग और गियर नॉब, फ्रंट में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, रियर सेंटर आर्मरेस्ट आदि भी पैकेज का हिस्सा है।

पावर देने के लिए हुंडई अलकेजर को 2.0 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल यूनिट मिला है, जिसमें पेट्रोल मोटर 159 पीएस की पावर और 191 एनएम का टार्क जेनरेट करता है, वहीं ऑयल बर्नर 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल हैं। एसयूवी में कम्फर्ट, इको और स्पोर्ट के तीन ड्राइव मोड और सैंड, स्नो और मड के तीन ट्रैक्शन मोड प्रदान किया जाता है।

हुंडई अलकेजर को बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और अब तक इसे 4,000 से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। इस एसयूवी के तीनों ट्रिम्स में मैन्युअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की समान रूप से मांग है। हालांकि अलकेजर के डीज़ल वेरिएंट की सबसे ज्यादा है, जो कि 55 फीसदी है। कार को 25,000 रूपए की टोकन राशि के साथ बुक कराया जा सकता है और इसका वेटिंग लिस्ट 4-6 हफ्ते की है।