
भारतीय बाजार में इस साल 5 नई मारुति सुजुकी और हुंडई एसयूवी लॉन्च होंगी, जिन्हें कई आकर्षक फीचर्स और कई इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा
मारुति सुजुकी और हुंडई वर्तमान में भारतीय बाजार में क्रमशः पहली और दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हैं और दोनों ही कंपनियां देश में अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करने के लिए कमर कस रही हैं। दोनों ही कंपनियां साल 2023 में कई नई कारों को लॉन्च करेंगे। इन कारों में बलेनो पर आधारित क्रॉसओवर, जिम्नी 5-डोर और हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट सबसे प्रमुख होंगी।
मारुति सुजुकी जल्द ही देश में टाटा पंच, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी कारों के मुकाबले बलेनो पर आधारित क्रॉसओवर लॉन्च करेगी। यह नई कार ब्रांड के नए लाइटवेट HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसे दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 1.2 लीटर, NA पेट्रोल और 1.0 लीटर, टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन शामिल होगा।
मारूति सुजुकी ऑटो एक्सपो 2023 में नई जिम्नी 5-डोर को भी पेश करेगी और इसमें वैश्विक 3-डोर मॉडल की तुलना में न केवल बड़ा व्हीलबेस और आकार होगा, बल्कि इसमें सीटों की क्षमता भी ज्यादा होगी। कंपनी इस एसयूवी को 1.5 लीटर, K15B पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी, जो ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी।
नई मारूति सुजुुकी जिम्नी लॉन्च होने के बाद भारत में आगामी महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी कारों के 5-डोर वर्जन से मुकाबला करेगी। वहीं हुंडई की बात करें तो इसमें सबसे प्रमुख नाम मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट की लीडर क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन होगा। इसे जल्द ही देश में मिड-लाइफ अपडेट मिलने वाला है।
यह कोरियाई कार निर्माता अगले कुछ महीनों में नई क्रेटा को लॉन्च करेगी और इसे ADAS जैसी सेफ्टी सुविधाओं के साथ कई कॉस्मेटिक अपडेट भी मिलेंगे। हालाँकि अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने आना बाकी है। वहीं हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक भी जल्द ही अपनी भारतीय शुरुआत करेगी और यह ब्रांड के पोर्टफोलियो में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के ऊपर होगी।
भारत में लॉन्च होने के बाद आयोनिक 5 का मुकाबला किआ ईवी6 जैसी कारों से होगा और यह 72.6 kWh और 58 kWh की क्षमता वाले दो बैटरी पैक के साथ उपलब्ध होगी। आयोनिक 5 को भारत में CKD रूट के जरिए लाया जाएगा और चुने गए वेरिएंट के आधार पर RWD के साथ-साथ AWD सेटअप मिलेगा।
कंपनी क्रेटा फेसलिफ्ट और आयोनिक 5 के अलावा मारुति इग्निस और टाटा पंच जैसी कारों के मुकाबले एक नई माइक्रो एसयूवी को भी इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। फिलहाल इस माइक्रो एसयूवी को AI3 कोडनेम दिया गया है और यह आगामी हुंडई एसयूवी K1 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस कार को ग्रैंड i10 निओस के समान पावरट्रेन मिल सकता है।